Header Ads Widget

Responsive Advertisement

रवींद्र जडेजा आईपीएल में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले खास बल्लेबाजों के ग्रुप में शामिल हो गए।


CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के बेहद रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की। इस बेहद करीबी मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। Ravindra Jadeja इसी के साथ आईपीएल इतिहास में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले बल्लेबाजों के विशेष समूह में शामिल हो गए। वे यह कमाल करने वाले आठवें बल्लेबाज बने।


आईपीएल इतिहास में यह 10वां मौका था जब किसी बल्लेबाज ने अपनी टीम को अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई। रोहित शर्मा ऐसा कमाल तीन बार दिखा चुके हैं। इस सत्र में ऐसे कमाल का यह दूसरा मौका है, इससे पहले निकोलस पूरन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ छक्का लगाते हुए दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाई थी।


कोलकाता नाइटराइडर्स ने नीतीश राणा के 87 रनों की मदद से 5 विकेट पर 172 रन बनाए थे। इसके जवाब में चेन्नई की तरफ से युवा रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 72 रनों की उम्दा पारी खेली। गायकवाड़ 18वें ओवर में आउट हुए तब जीत मुश्किल दिख रही थी। ऐसे में रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 31 रनों की नाबाद मैच विजयी पारी खेली। चेन्नई को कमलेश नागरकोटी द्वारा डाली गई मैच की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 1 रन चाहिए था, ऐसे में जडेजा ने छक्का लगाकर यादगार जीत दिलाई।








IPL में अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले बल्लेबाज :


रोहित शर्मा वि. कोलकाता नाइटराइडर्स (2009)


रोहित शर्मा वि. पुणे वॉरियर्स (2011)


अंबाती रायुडू वि. कोलकाता नाइटराइडर्स (2011)


रोहित शर्मा वि. डेक्कन चार्जर्स (2012)


सौरभ तिवारी वि. पुणे वॉरियर्स (2012)


ड्वेन ब्रावो वि. कोलकाता नाइटराइडर्स (2012)


महेंद्रसिंह धोनी वि. किंग्स इलेवन पंजाब (2016)







मिचेल सेंटनर वि. राजस्थान रॉयल्स (2019)


निकोलस पूरन वि. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2020)


रवींद्र जडेजा वि. कोलकाता नाइटराइडर्स (2020)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ