Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कोरोना काल मे:भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) यू-ट्यूब चैनल बना रहा है 9वीं से 12वीं पढ़ाई कर सकेंगे


भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) अपना एक यू-ट्यूब चैनल बना रहा है। इस चैनल के माध्यम से 9वीं से 12वीं के विद्यार्थी सभी विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षक अपने-अपने विषय के ऑडियो व वीडियो बनाकर मंडल को देंगे। इसके बाद मंडल इसका परीक्षण कर अपलोड करेगा। इस चैनल का नाम माशिमं होगा। इसके लिए मंडल ने ऑडियो/वीडियो ट्यूटोरियल मॉडरेशन समिति बनाई है। इसमें हर विषय के 100 शिक्षक शामिल है।


इस समिति में मंडल ने निजी स्कूलों के 60 शिक्षकों को भी शामिल किया है। शिक्षकों को अपने-अपने विषय का ऑडियो व वीडियो बनाकर समिति के सामने प्रजेंटेशन देना है। मंडल समिति के माध्यम से ऑडियो व वीडियो का परीक्षण कराकर यू-ट्यूब पर अपलोड करेगा। इस कार्य के लिए मंडल द्वारा निजी स्कूलों के शिक्षकों को 500 रुपये और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को 200 रुपये प्रतिदिन भत्ता दिया जाएगा। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि ऑडियो-वीडियो का परीक्षण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है, एक-दो दिन में यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा।






प्रत्येक विषय के लिए पांच शिक्षक होंगे

प्रत्येक विषय में एक संयोजक और पांच शिक्षकों को शामिल किया गया है। इसके लिए मॉडल स्कूल के शिक्षकों को संयोजक बनाया गया है। साथ ही इसमें 15 संयोजक के साथ पांच-पांच शिक्षक परीक्षण के लिए रखे गए हैं। इसमें मंडल ने उन निजी स्कूलों के शिक्षकों को मौका दिया है, जिनका बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट 80 फीसद से ऊपर आया है। इसमें सरकारी स्कूलों के 40 शिक्षक शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ