Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में साल 2020 में जुलाई से लेकर 28 अक्टूबर तक करीब 6000 कारों की बिक्री


पिछले कुछ महीनों से शहर में कारों की बिक्री इतनी तेजी से बढ़ी है कि कंपनियां जरूरत के हिसाब से आपूर्ति नहीं कर पा रही हैं। हालत यह है कि जुलाई से अब हर महीने औसतन 1,500 कारें बिक रही हैं। ऑटोमोबाइल डीलरों के मुताबिक यदि पर्याप्त सप्लाई होती तो यह आंकड़ा 2,000 तक पहुंच जाता।


''इंदौर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक इस साल जुलाई से लेकर 28 अक्टूबर तक शहर में करीब 6,000 कारों की बिक्री हुई है। इस हिसाब से हर महीने औसतन डेढ़ हजार कारें बिकी हैं। इसके मुकाबले पिछले साल जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच प्रति माह औसतन 1,200 कारों की बिक्री हुई थी। एसोसिएशन के मुताबिक शहर में 10 लाख रुपये से कम कीमत की कारों की मांग ज्यादा है। सबसे अधिक कॉम्पैक्ट कारें बिक रही हैं।


एक बड़ी कार कंपनी के डीलर ने बताया कि असल में राष्ट्रव्यापी लॉकडान की वजह से मार्च के आखिरी हफ्ते से लेकर जून तक कारों की बिक्री करीब-करीब ठप रही। इस वजह से इन तीन महीनों की बिक्री बाद के महीनों में शिफ्ट हो गई। यही वजह है कि बिक्री में अचानक इजाफा हुआ, जिसके लिए कंपनियां तैयार नहीं थीं।







वेटिंग पीरियड बढ़ा


इंदौर ऑटोमोबाइल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रवीण भाई पटेल ने बताया कि फिलहाल 10 लाख रुपये से कम कीमत की कारों के लिए वेटिंग पीरियड औसतन 8-10 दिन है। चूंकि सप्लाई की दिक्कत है, लिहाजा दीपावली के बाद ही हालात सामान्य होने की उम्मीद है। कुछ डीलरों ने बताया कि ऐसे मॉडल भी हैं, जिनके लिए वेटिंग पीरियड एक माह तक पहंुच गई है।


कारों की बिक्री बढ़ने के कारण








- ट्रेन सेवाएं बंद होना और फिर सीमित संख्या में केवल विशेष ट्रेनें चलना।


- कोविड-19 महामारी की वजह से लोगों के बीच सुरक्षा की चिंता गहराना।


- अप्रैल, मई और जून की सामान्य बिक्री बाद के महीनों में शिफ्ट होना।


- कार कंपनियों ने आकर्षक कीमतों पर नए कॉम्पैक्ट मॉडल लॉन्च किए हैं।


लग्जरी कारों की मांग भी बढ़ी


एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक शहर में लग्जरी कारों की मांग भी बढ़ने के संकेत हैं। मसलन, अक्टूबर में अब तक यहां लग्जरी सेगमेंट की 31 कारें बिक चुकी हैं, जबकि पिछले साल अक्टूबर में इस सेगमेंट की करीब 20 कारें ही बिकी थीं।



अक्टूबर के आंकड़े


कंपनी इंदौर में बिक्री


मर्सिडीज बेंज 14


वोल्वो 8


जेएलआर 4


बीएमडब्ल्यू 4


ऑडी 1


प्रदेश में इंदौर की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत


महंगी कारें बनाने वाली एक मशहूर कंपनी के डीलर ने बताया कि मध्य प्रदेश में फिलहाल लग्जरी कारों की बिक्री देश के अन्य राज्यों के औसत से कम है। लग्जरी कारों के घरेलू बाजार में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी महज एक प्रतिशत है। दूसरी तरफ पूरे प्रदेश में जितनी लग्जरी कारें बिकती हैं, उसमें मोटे तौर पर 70 प्रतिशत हिस्सेदारी अकेले इंदौर की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ