Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर छप्पन दुकान के कायाकल्प के बाद एलईडी स्क्रीन लगाकर स्मार्ट सिटी कंपनी कमाई की योजना बना रही


इंदौर,छप्पन दुकान के कायाकल्प के बाद अब इस परिसर में एलईडी स्क्रीन लगाकर स्मार्ट सिटी कंपनी कमाई की योजना बना रही है। यहां की सभी दुकानों के ऊपरी हिस्से और परिसर में लगाए गए पोल पर भी स्क्रीन लगाने की योजना है। इन स्क्रीन पर संबंधित एजेंसी विज्ञापन लगाकर कमाई कर सकेगी। स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इन एलईडी स्क्रीन को लगाने वाली एजेंसी की खोज की जा रही है।


गौरतलब है कि निगम द्वारा जब छप्पन दुकान परिसर का कायाकल्प किया गया था। उस समय परिसर में लगे विशाल पोल पर किराए की एलईडी स्क्रीन लाकर उस पर कुछ दिन तक वीडियो के माध्यम से गीत व संदेश प्रसारित किए गए थे। लॉकडाउन लगने के बाद इसे हटा दिया गया और यह अभी तक नहीं लग पाई। गौरतलब है कि छप्पन दुकान पर परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा ऑनलाइन रेडियो शुरू करने की योजना भी बनाई। इसके लिए गुजरात की एक कंपनी ने रुचि भी दिखाई थी लेकिन इस पर अमल नहीं हो सका। स्मार्ट सिटी के अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक एलईडी स्क्रीन के लिए टेंडर जारी कर दिए है। पीपीपी मोड पर इसका संचालन करने वाली एजेंसी की खोज कर रहे हैं।







तैयार हुआ कंट्रोल रूम, गार्डन को गोलाकार बना रहे


स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा छप्पन दुकान परिसर के कॉर्नर में पुरानी चौकी के स्थान पर नया स्ट्रक्चर तैयार कर दिया गया है। इसमें पुलिस चौकी के साथ कंट्रोल रूम के लिए भी कक्ष तैयार किया है। छप्पन दुकान परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का मॉनिटरिंंग कक्ष भी इस कंट्रोल रूम में बनाया जाएगा। इसे पुलिस की सीसीटीवी सर्विलांस से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा छप्पन दुकान परिसर की पार्किंग एरिया के पास बने गार्डन को गोलाकार किया जा रहा है ताकि अभी जिस तरह गार्डन की दीवार की आड़ में दो पहिया वाहन खड़े होते है उस पर रोक लगाई जा सके। इससे छप्पन दुकान आने वाले लोगों की पार्किंग व्यवस्था बेहतर हो पाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ