Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुनिया के प्रभावी प्रोफेसर्स की लिस्ट में इंदौर के डॉ. अजीत उपाध्याय का नाम शामिल

इंदौर। शहर की उपलब्धि में एक और तमगा जुड़ गया है। शहर के प्रोफेसर डॉ. अजीत उपाध्याय का नाम विश्व के प्रभावी प्रोफेसर की सूचि में शामिल किया गया है। सिंगापुर की नंयांग बिजनेस स्कूल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मंसर खामिटव के द्वारा तैयार की गई विश्व के प्रभावशाली प्रोफेसर की सूची में इनका नाम शामिल है। डॉ. उपाध्याय शहर के एक निजी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में मैनेजमेंट विषय के प्रोफेसर हैं। यह सूचि अल्गोरिथम और सतत शोध, फॉलोवर्स, प्रतिक्रिया, समूह में सक्रियता, मार्केटिंग के ज्ञान, विचार और समावेशी वैश्विक ज्ञान को आधार बना कर तैयार की गई है। इसमें लिंक्ड इन पर जिन 75 प्रभावशाली मार्केटिंग के प्रोफेसर के नाम शामिल हैं उसमें डॉ. उपाध्याय का 51वां स्थान है।


दुनिया में 51वां, भारत में तीसरे और प्रदेश में पहले स्थान पर इनका नाम है। यह शोध पांच महाद्वीपो और 23 देशों की अक्रिडेटेड विश्वविद्यालय या उनसे संबंधित शिक्षण संस्थानों के ’लिंक्ड इन‘ पर सक्रिय हजारों प्रोफेसर्स के उनके फॉलोवर पर पड़ने बाले प्रभावों पर किया गया है। यह सूची 21 सितंबर,2020 तक के 'लिंक्ड इन' प्लेटफार्म पर इन प्रोफेसरों के प्रभाब पर केंद्रित है। भारत से जिन चार प्रोफेसर्स के नाम इसमें शामिल हैं उनमें मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, दिल्ली और तेलंगाना के एक-एक प्रोफेसर हैं। उल्लेखनीय है कि डॉ. उपाध्याय के देश-विदेश के जर्नल्स एवं पुस्तकों में 150 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ