Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आनलाइन क्लास के कारण बच्चों की आंखों में पानी सूखने की समस्या


हैलो.. डाक्टर साहब मेरा सात साल का बेटा है। उसकी आंखों में अचानक जलन होने लगी है। हैलो.. डाक्टर साहब मेरी बेटी 12वीं में है, उसे रोज सिरदर्द की शिकायत हो गई। बच्चों की यह परेशानी बढ़ती जा रही है। दरअसल यह ऑनलाइन कक्षाओं की देन है जिसमें बच्चे तीन से चार घंटे तक मोबाइल या लैपटाप की स्क्रीन पर नजरें गड़ाए रहते हैं। जिससे उनकी आंखों का पानी सूखने लगा है। नतीजन किसी को पास का धुंधला दिखाई देने लगा तो किसी बच्चे की आंखें सूजने लगीं हैं।


डॉक्टरों की मानें तो बच्चों को आंख की समस्या के मामले पिछले तीन माह में तीस फीसद तक बढ़ गए हैं। हालांकि आनलाइन कक्षा के अलावा कोरोना काल में पढ़ाई के लिए अन्य सुरक्षित विकल्प भी नहीं है लिहाजा सावधानी बरतकर ही इस समस्या से बचा जा सकता है। मालूम हो आनलाइन कक्षाओं को लेकर शिकायतें पहुंचने के बाद मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी स्कूल शिक्षा विभाग को कक्षाओं का समय कम करने कहा था। शिक्षा विभाग ने भी पहली से पांचवीं तक की आनलाइन कक्षाओं पर रोक लगा दी थी लेकिन बाद में फिर शुरू करने के आदेश जारी कर दिए थे।






बच्चों में ये शिकायतें बढ़ गईं


- नजदीक का धुंधला हो जाना।


- आंखों के ऊपर दर्द होना।


- अक्षर आपस में मिलते हुए दिखना।


- खुजली और घाव होना।


अभी आनलाइन क्लास के कारण बच्चों की आंखों में पानी सूखने की समस्या आ रही है। अगर सावधानी बरतें तो इस समस्या से निजात पा सकते हैं। ध्यान नहीं देने पर समस्या स्थाई भी हो सकती है। - डॉ. एसएस कुबरे, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हमीदिया अस्पताल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ