Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान आदिवासियों पर मारपीट कहासुनी जैसी सामान्य धाराओं के केस होंगे वापस

 


भोपाल. प्रदेश में उप चुनाव  से पहले शिवराज सरकार हर वर्ग को खुश करने की कोशिश में लगी है. इसी कड़ी में शनिवार को राजधानी भोपाल में वनवासी महोत्सव का आयोजन किया गया. भोपाल के ट्राइबल म्यूजियम  में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, आदिवासी मंत्री मीणा सिंह और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा शामिल हुए.


इसके अलावा प्रदेश भर के आदिवासियों से सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासियों के हित के लिए पूरी तरह से समर्पित है. उन्होंने कहा कि आदिवासियों को छोटे-मोटे केसों के चलते कई सालों से अदालतों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लिहाजा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत जिन आदिवासियों पर मारपीट और कहासुनी जैसी सामान्य धाराओं के केस कई साल से चल रहे हैं, उन्हें सरकार वापस लेगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि गंभीर अपराध वाले केसों में कोई रियायत नहीं दी जाएगी. सीएम शिवराज के ऐलान को चुनाव से पहले आदिवासियों को लुभाने के लिए किए गए ऐलान के तौर पर देखा जा रहा है


वनवासियों को दिए पट्टे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम के दौरान 47 जिलों के 22,000 से ज्यादा वनवासियों को जमीन के पट्टे आवंटित किये. इस दौरान सीएम ने धार, गुना और अनूपपुर के वनवासियों से सीधे संवाद भी किया. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ही ऐलान किया कि जिन वनवासियों को पट्टे दिये गए हैं उनके खेतों में पानी की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, ताकि वनवासी अच्छी फसल तैयार कर सकें और जमीन का भरपूर फायदा उठा सकें. सीएम ने कार्यक्रम के दौरान ही सभी जिलों के कलेक्टर को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

सरकार वनवासियों के साथ है
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकार को वनवासियों की उपेक्षा के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले प्रदेश में ट्राइबल डिपार्टमेंट का बजट केवल 600 करोड़ रुपये था जो आज 7300 करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि सरकार अब आदिवासी बच्चों को जो कॉलेज जाते हैं उन्हें छात्रासवास की सुविधा भी देगी. अगर आदिवासी बच्चों का विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन होगा तो उसकी फीस सरकार भरेगी इतना ही नहीं आदिवासियों के बच्चों को पायलट की ट्रेनिंग देना भी शुरू किया जा रहा है. साल 2006 से पहले तक जिनके कब्जे हैं उन्हें पट्टा देने का अभियान चलाया जाएगा, लेकिन अब वनों को बचाने के लिए काम करना होगा. लिहाजा 2006 के बाद पट्टे नहीं दिए जाएंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ