Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी


फाइल फोटो 


 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिये ‘सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिये अलग-अलग पंजीयन नहीं कराना पड़े.
मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता
देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा, जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है.
सरकारी भर्तियों के लिये अभियान 
चौहान ने कहा, सरकारी भर्तियों के लिये अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराये जाएंगे. विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगाा.


600 करोड़ की लागत से कौशल विकास केन्द्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कौशल विकास के लिये काम कर रही है. भोपाल में सिंगापुर की सहायता से लगभग 600 करोड़ रुपये की लागत से एक कौशल विकास केन्द्र बनाया जा रहा है.
14 लाख से अधिक श्रमिकों के जॉब कार्ड 
चौहान ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश के 15 लाख प्रवासी मजदूर वापस प्रदेश लौट आये हैं. प्रवासी मज़दूरों को उनके निवास स्थान के समीप रोजगार मुहैया करने के उद्देश्य से घर-घर जा कर सर्वेक्षण कर 14 लाख से अधिक श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए गए. अब तक 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मजदूरी के रूप में श्रमिकों के खातों में भेजी जा चुकी है.


पिछड़ा वर्ग आरक्षण 14 से बढ़ा कर 27 प्रतिशत
उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ा कर 27 प्रतिशत किये जाने के संबंध में सरकार पूरी मजबूती के साथ न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष रख रही है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ