Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दुनिया के तमाम देशों की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस बेकाबू बना हुआ है एक लाख केस का आंकड़ा पार, डेथ रेट भी बढ़ा


 दुनिया के तमाम देशों की तरह पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस बेकाबू बना हुआ है. खासकर जून के महीने में यहां रोज 4000 के करीब आने शुरू हो गए हैं. अब यहां कोविड-19 के कुल केस एक लाख से अधिक हो गए हैं. पाकिस्तान  सबसे अधिक केस के मामले में अभी 16वें नंबर पर है. अगले कुछ घंटे में वह सऊदी अरब को पीछे छोड़कर 15वें नंबर पर पहुंच जाएगा. दुनिया में अब तक 70 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. सबसे ज्यादा केस अमेरिका (19.80 लाख) में हैं. भारत 2.55 लाख केस के साथ पांचवें नंबर पर है.
पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक रविवार दोपहर को देश में कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1,01,173 हो गई है. इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में करीब 6 हजार नए केस आए हैं. यह एक दिन में सबसे अधिक केस का रिकॉर्ड भी है. पाकिसतान सरकार या वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने अभी इस बारे में आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है. पाकिस्तान में शनिवार तक कुल केस 93,983 थे.
पाकिस्तान में अब तक 2032 लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान, एशिया के अन्य कई देशों की तरह है, जहां केस तेजी से बढ़ रहे हैं, पर मौत के मामले नियंत्रण में बने हुए हैं. यहां का डेथ रेट 9 है. यानी, प्रति 10 लाख की आबादी पर नौ लोगों की जान गई है. देश में डेथ रेट लगातार बढ़ रहा है. मई के आखिरी सप्ताह में डेथ रेट 6 था.
पाकिस्तान में अब तक 34 हजार लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. करीब 64 हजार लोग एक्टिस केस की कैटेगरी में हैं. पाकिस्तान करीब 7 लाख टेस्ट कर चुका है. यहां का टेस्ट रेट करीब 3100 है. यानी, पाकिस्तान में  प्रति 10 लाख की आबादी पर 3100 लोगों की जांच हुई है. पाकिस्तान में सबसे अधिक केस सिंध प्रांत में हैं. यहां अब तक 38 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं. इसके बाद पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ