Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आइए आपको एक सफर पर ले चलते हैं बारी-बारी छोड़ कर चले गए अमिताभ बच्चन के ये साथी कलाकार


अमिताभ बच्चन ने 50 सालों से भी ज्यादा वक्त से फिल्मी दुनिया में अपना योगदान दिया है. उनके सफर में कई अभिनेताओं ने भी साथ दिया वे उनके साथी कलाकार बने और लगातार कई फिल्मों को एक साथ बुलंदियों तक ले गए. मगर एक-एक करके इन सभी का साथ अमिताभ बच्चन से छुटता रहा. बीते गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन एक साथ कई फिल्मों में काम कर चुके थे. अमर अकबर एंथनी और कुली उनकी यादगार फिल्मों में शुमार हैं. तो आइए आपको एक सफर पर ले चलते हैं और आपसे मिलाते हैं उन कलाकारों को जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मों का हिस्सा बनकर कला की दुनिया में अपना एक गहरा नाता जोड़ लिया.


संजीव कुमार


गुजरे जमाने के कलाकारों में संजीव कुमार का नाम कलाकारी की दुनिया में बेहद खास है. साल 1938 में जन्मे संजीव कुमार ने अपने करियर में कई सारी बेहतरीन फिल्में Qदीं. खासतौर पर अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने त्रिशूल, ईमान धर्म, फरार, शोले, खुद्दार जैसी तमाम फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों में रोमांटिक ड्रामा और थ्रिलर तमाम जानर की फिल्में शामिल हैं. मगर साल 1985 में संजीव कुमार ने अमिताभ बच्चन का साथ छोड़कर हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.


अमजद खान


अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके कलाकारों के लिस्ट में दूसरा नाम अमजद खान का है. दोनों ने एक साथ कई फिल्में कीं जिनमें शोले, याराना, सत्ते पे सत्ता, लावारिस, द ग्रेट गैंबलर जैसी फिल्में शामिल हैं. अमजद खान का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में साल 1940 में हुआ था 52 साल की उम्र में 1992 में उनकी मृत्यु हो गई थी. अमिताभ बच्चन के साथ उनका याराना बहुत पुराना था हालांकि उनकी रिश्तो में उतार-चढ़ाव देखे गए थे.


राजेश खन्ना


अपने जमाने में सुपरस्टार के नाम से मशहूर राजेश खन्ना ने भी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म आनंद, नमक हराम, बावर्ची जैसी फिल्में स्क्रीन साझा किया. दोनों की दोस्ती में कुछ खास गहराव नहीं था मगर रुपहले पर्दे पर दोनों की केमिस्ट्री खास नजर आती थी. ऐसा बताते हैं कि अमिताभ बच्चन की लगातार बढ़ते स्टारडम की वजह से राजेश खन्ना के हाथ से फिल्में निकलती जाती थी और अमिताभ को जाती, और एक वक्त ऐसा भी आया जब अमिताभ राजेश खन्ना से आगे निकल गए. साल 2012 में राजेश खन्ना ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया.


अशोक कुमार


इसी क्रम में दिग्गज नेता अशोक कुमार का भी नाम आता है. दादा मुनि के नाम से मशहूर अशोक कुमार, अमिताभ बच्चन के साथ ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित कई फिल्मों में काम किया. साल 1911 में जन्मे अशोक कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ 'मिली', ‘छोटी सी बात’ और महान' जैसी फिल्मों में काम किया. खास तौर पर देखा गया था कि अशोक कुमार की फिल्मों में अमिताभ बच्चन बतौर गेस्ट एक्टर की भूमिका निभाया करते थे. दादा मुनी ने साल 2001 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.


सुनील दत्त


सुनील दत्त अमिताभ बच्चन के खास मित्रों में से एक थे, जिन्होंने फिल्म रेलवे प्लेटफार्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. पांच दशक से भी ज्यादा वक्त तक फिल्मों में सक्रिय रहने वाले सुनील दत्त ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म रेशमा और शेरा में काम किया था. अभिनेता ने फिल्मों के साथ-साथ राजनीति का सफर तय किया और एक राजनेता के तौर पर देश की सेवा की. सन् 2005 में हार्ट अटैक की वजह से सुनील दत्त का निधन हो गया था.


प्राण


अमिताभ बच्चन के साथी कलाकारों की लिस्ट में प्राण का नाम ना हो कि लिस्ट अधूरी जरूर लगती हैं. प्राण अमिताभ बच्चन के सर साथी कलाकार तो थे ही बल्कि एक खास दोस्त भी थे. उन्होंने जंजीर में एक साथ काम किया और रुपहले पर्दे पर अपनी दोस्ती से लोगों के दिल में जगह बनाई. दोनों ने नास्तिक, गंगा की सौगंध, मजबूर, दोस्ताना, अंधा कानून, कालिया, कसौटी, डॉन जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया. साल 1920 में जन्मे प्राण छह दशक तक फिल्मी दुनिया में कार्यरत रहे. साल 2013 में 93 साल की उम्र में प्राण ने अपनी आखिरी सांस ली.


शम्मी कपूर


साल 1931 में जन्मे शम्मी कपूर भले ही कपूर खानदान का हिस्सा तो रहे लेकिन फिल्मी करियर के तौर पर उनकी शुरुआत बहुत देर से हुई. साल 1953 में आई फिल्म जीवन ज्योति से शम्मी कपूर ने अपने डेब्यू किया था. जिन फिल्मों में शम्मी कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था वह थीं बटवारा, परवरिश, देश प्रेमी, अजूबा और जमीर. साल 2011 में शम्मी कपूर ने इस दुनिया का साथ छोड़ दिया.


शशि कपूर 


कपूर खानदान का एक और रोशन चिराग अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुका था. यह चिराग कोई और नहीं बल्कि शशि कपूर थे, जिन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ सुहाग, त्रिशूल, रोटी कपड़ा और मकान, दीवार, नमक हलाल, दो और दो पांच, काला पत्थर, शान जैसी फिल्में कीं. साल 1938 में जन्मे शशि कपूर ने लंबी बीमारी के बाद 2017 कोकिलाबेन अस्पताल में अपना दम तोड़ा.


विनोद खन्ना


3 साल पहले दुनिया को अलविदा कह चुके विनोद खन्ना भी अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्में में काम कर चुके हैं. फिल्मों में उनके किरदारों की दोस्ती के साथ-साथ असल जिंदगी में भी यह दोनों कलाकार काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोनों ने एक साथ परवरिश, रेशमा और शेरा, मुकद्दर का सिकंदर, खून पसीना, जमीर, हेरा फेरी, अमर अकबर एंथनी जैसी महान फिल्में कीं.


ऋषि कपूर


इस लिस्ट में आखिरी नाम ऋषि कपूर का है. ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन ने एक साथ दो सदी के फिल्मी सफर का हिस्सा रहे. 20वीं सदी में उन्होंने अमर अकबर एंथोनी,नसीब, कुली जैसी हिट फिल्में दीं. इन दोनों कलाकारों ने उम्र के इस पड़ाव 21वीं सदी में 102 नॉट आउट में भी काम किया. आज रिषी कपूर को न पाकर अमिताभ बच्चन काफी गमगीन हैं और लगातार सोशल मीडिया पर अपने मित्र के लिए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ