Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अपने खर्चों को करें ट्रैक, बनाएं ये नियम जो जिंदगी बनाएंगे आसान

हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और उन पर नियंत्रण भी कर सकते हैं.



 आजकल सैलरीड क्लास खास तौर पर युवा वर्ग अपने खर्चों पर नियंत्रण नहीं रख पाता है, ऑनलाइन बैंकिंग के दौर में अकाउंट से पैसा निकलता जाता है और इस बात का एहसास ही नहीं हो पाता कि महीने में कितना खर्च हो गया है. हालांकि ये ट्रेंड काफी गलत है और जब किसी बड़े लक्ष्य के लिए पैसे की जरूरत होती है लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है. लिहाजा हम आपको यहां ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आप अपने खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं और उन पर नियंत्रण भी कर सकते हैं.


खर्चो को तय करें, बजट बनाएं और बचत भी करें
अपना मासिक बजट बनाएं, खर्चों की लिस्ट बनाएं और उसमें बचत के लिए भी जगह रखें. महीने के खर्चों पर नजर रखने के लिए आजकर कई एप आते हैं जिनके जरिए आप ना सिर्फ अपने खर्चों पर नजर रख सकते हैं बल्कि उन्हें मैनेज भी कर सकते हैं. वो आपको जरूरत से ज्यादा खर्च करने पर रिमाइंडर भी भेज सकते हैं. इनके जरिए आप बजट भी बना सकते हैं और बचत के लिए भी इसमें कुछ प्रोविजन किया जा सकता है.


सैलरी का कम से कम 10% सेव करने की कोशिश करें
अपनी सैलरी का कम से कम 10 फीसदी बचाने की कोशिश करें और इसे सिर्फ बचाएं न बल्कि निवेश भी करें. इस बचत को आप किसी भी निवेश विकल्प में लगा सकते हैं.


अलग-अलग निवेश ऑप्शन के बारे में जानकारी लें
आजकल निवेश करने के लिए सिर्फ एफडी, पीपीएफ, स्मॉल सेविंग स्कीम्स के अलावा भी कई ऑप्शन हैं जैसे म्यचुअल फंड, प्रॉपर्टी, रियल स्टेट, गोल्ड बॉन्ड्स आदि. आप किसी भी निवेश ऑप्शन को चुन सकते हैं और उसमें अपने जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर निवेश कर सकते हैं.


टैक्स प्लानिंग वित्तीय वर्ष शुरू होते ही करें
वित्त वर्ष की शुरुआत में ही टैक्स प्लानिंग करना शुरू कर दें और साल के खत्म होने के समय का इंतजार न करें. पीपीएफ या एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो वित्त वर्ष की शुरुआत में ही कर लें. इसके अलावा एसआईपी में भी पैसा लगाया जा सकता है.


इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं
एक इमरजेंसी फंड बनाने की जरूरत सभी को होती है. नौकरी जाने की स्थिति, मेडिकल इमरजेंसी आने की स्थिति, कोई दुर्घटना या आपदा आने की स्थिति में इमरजेंसी फंड में रखा कोष ही आपके काम आता है. लिहाजा आपको सलाह दी जाती है कि इमरजेंसी फंड जरूर बनाएं.


आपके लिए अपने खर्चों को ट्रैक करना बेहद जरूरी है और इनके जरिए आप न सिर्फ पैसा बचा सकते हैं बल्कि निवेश कर उसे बढ़ाया भी जा सकता है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ