Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विदेशी जानवरों की तस्‍करी करने वाला एयरपोर्ट पर पकड़ाया, प्‍लास्टिक के बैग में थे दुर्लभ छिपकली व चूहे


 तमिलनाडु में एक यात्री को पकड़ा गया है जो दुर्लभ प्रजाति के प्राणियों को ले जा रहा था। इस यात्री पर तस्‍करी का आरोप है। चेन्नई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकॉक से आ रहे एक भारतीय यात्री को हिरासत में लिया। जांच में उसके कब्जे से 12 कंगारू चूहे, 3 प्रेयरी कुत्ते, 1 लाल गिलहरी और 5 ब्लू इगुआना छिपकलियां जब्त कीं। कंगारू चूहों और छिपकलियों को बैंकाक वापस भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि ये इगुआना छिपकलियां दुर्लभ प्रजाति की हैं। चेन्नई हवाई अड्डे के कस्‍टम कमिश्‍नर (सीमा शुल्क आयुक्त) राजन चौधरी और उनकी टीम ने इस तस्कर को पकड़ा। 28 वर्षीय आरोपी मोहम्मद मोहिदीन विदेशी जानवरों को भारत में लाने की कोशिश कर रहा था। इन सभी विदेशी जानवरों को प्लास्टिक के कंटेनर में पैक किया गया था। यह तस्‍कर थाई एयर की फ्लाइट TG337 में सवार होकर थाईलैंड से उड़ान भरकर आया था।


पकड़े जाने पर आरोपी बोला, किसी दूसरे शख्‍स ने दिया था


कस्‍टम जांच में पकड़े जाने के बाद आरोपी ने सफाई देते हुए कहा है कि उसे यह बैग किसी अन्‍य व्‍यक्ति ने दिया था। आरोपी ने कहा कि बैंकॉक हवाई अड्डे पर उसे किसी ने यह सामान दिया था और केवल चेन्नई एयरपोर्ट के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति को देने के लिए कहा गया था। कस्‍टम (सीमा शुल्क विभाग) को इसके बारे में पहले से सूचना व संकेत प्राप्‍त हो चुके थे, इसलिए टीम ने तस्कर को पकड़ने के लिए विशेष सतर्कता बनाए रखी थी।


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ