Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Amitabh Bachchan बीते कुछ समय से हैल्‍थ इश्‍यूज से जूझ रहे हैं। अब इसी के चलते वे नेशनल अवॉर्ड्स में भी नहीं जा पाएंगे


Amitabh Bachchan बीमार हैं। इसके चलते वे सोमवार को दिल्‍ली में होने वाले National Award Ceremony में नहीं जा पाएंगे। संडे की शाम को उन्‍होंने Tweet करके इस बात की जानकारी दी। उन्‍होंने लिखा कि 'मैं बीमार हूं। सफर करना अलॉव नहीं है। कल दिल्‍ली में नेशनल अवार्ड्स में शिरकत नहीं कर पाउंगा। ये बहुत दुर्भाग्‍यपूर्ण है। मुझे इसका खेद है।' इस समारोह में उन्‍हें हिंदी सिनेमा के सर्वोच्‍च सम्‍मान दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार से नवाजा जाना था। उपराष्‍ट्रपति एम वैंकेया नायडू नेशनल अवॉर्ड्स के विजेताओं को इस मौके पर सम्‍मानित करेंगे। वे अमिताभ को भी दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार देने वाले थे, लेकिन खराब तबीयत के चलते अमिताभ इसमें नहीं जा पा रहे हैं।


आयुष्‍मान खुराना और विकी कौशल को मिलेगा बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड


इस समारोह में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहेंगे। यह समारोह हर साल 3 मई को होता है लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव के चलते यह स्‍थगित हो गया था। सेरेमनी में एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना को फिल्‍म अंधाधुन और विकी कौशल को फिल्‍म उरी, द सर्जिकल स्‍ट्राइक के लिए ज्‍वाइंट रूप से बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा साउथ की एक्‍ट्रेस कीर्ति सुरेश को भी बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड दिया जाएगा।


खराब तबीयत से जूझ रहे हैं महानायक


बॉलीवुड के इस दिग्गज को कुछ हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य खराब होने के खतरे के बावजूद वे अस्पताल से छुट्टी होने पर भी लगातार काम कर रहे हैं। 77 वर्षीय इस दिग्‍गज अभिनेता ने हाल ही में स्लोवाकिया में अपनी फिल्म "चेहरे" के अंतिम दौर की शूटिंग की। उन्होंने पिछले महीने गोवा में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह (IFFI) के 50 वें संस्करण के उद्घाटन समारोह में भी शिरकत की थी।


अक्‍टूबर में बताया था 5 किलो वजन घटा


बीते अक्टूबर में उन्होंने सोशल मीडिया पर यह बात शेयर की थी कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद, उनका वजन 5 किलोग्राम कम हो गया। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा था, " डॉक्‍टर्स मुझे बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से वजन कम हो रहा है। यह सच है। यह लगभग 5 किलोग्राम है। मेरे लिए यह शानदार है।"


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ