Header Ads Widget

Responsive Advertisement

महू (इंदौर) इन्फैंट्री मैराथन : विपिन सिंह 1.11 घंटे में 21 किमी की दूरी तय कर रहे विजेता


महू (इंदौर)। सैन्य संस्थान इन्फैंट्री स्कूल द्वारा रविवार को महू में इन्फैंट्री मैराथन आयोजित की गई। कार्यक्रम में हजारों लोगों की उपस्थिति रही। इनमें बच्चों से लेकर बूढ़ों तक शामिल थे। मैराथन में पांच हजार धावकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सेना के माइक्रोलाइट विमानों ने धावकों पर फूल बरसाए और सेना ने युद्धक टैंक व दूसरे हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई। सुबह साढ़े पांच बजे से 21 किमी की पहली मैराथन शुरू हुई। इसके बाद 10 और पांच किमी की दौड़ हुई। 21 किमी की मैराथन में भारतीय सेना के गढ़वाल राइफल्स ट्रेनिंग सेंटर के विपिन सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने 1 घंटे 11 मिनट में यह दौड़ पूरी की। उम्रदराज धावकों में 55 वर्ष और इससे ऊपर के पुरुष वर्ग की श्रेणी में इंदौर के नदीम फारुखी प्रथम रहे।


उन्होंने 1 घंटा 47 मिनट में यह दूरी तय की और इसी आयु सीमा के महिला वर्ग में सपना सोजतिया ने 2 घंटे 18 मिनट में मैराथन पूरी की। इस इवेंट में महू में तीन साल की बेबी समायरा सबसे छोटी उम्र की प्रतिभागी रहीं, सबसे उम्रदराज प्रतिभागी के तौर पर महू के ही इंदर सिंह शामिल हुए।प्रतिभागियों को इनाम देने के लिए भारतीय हॉकी टीम के इन्फैंट्री स्कूल के प्रमुख ले.ज. पीएन अनंत नारायणन, एमसीटीई के प्रमुख ले.ज. मिलिंद भुरके, पूर्व कप्तान वीरेंद्र रसकिना, मेजर जनरल (रिटा.) विक्रम डोगरा, परमवीर चक्र से सम्मानित सूबेदार मेजर (रिटा.) बाना सिंह , शूटर जीतू राय मौजूद रहे। इन्फैंट्री द्वारा पहली बार यह मैराथन आयोजित की गई थी। अब यह हर वर्ष नवंबर में आयोजित की जाएगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ