Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अनमोल चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर से संपत्ति को लेकर हो रही पूछताछ


अंबिकापुर। अनमोल इंडिया चिटफंड घोटाले में शामिल एक आरोपित को सरगुजा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के आधार पर सरगुजा लाकर न्यायालय के निर्देश पर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपित से कंपनी और उनके व्यक्तिगत संपत्ति के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है। बताया जा रहा है कि कोतवाली अंबिकापुर के अलावा दरिमा और लुंड्रा थाने में अनमोल चिटफंड कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पूर्व में न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ था। निवेशकर्ताओं ने नामजद परिवाद अदालत में पेश किया था। उसी परिवाद की सुनवाई के आधार पर अदालत से मिले आदेश के परिपालन में कंपनी के बतौर डायरेक्टर लगभग 20 लोगों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया था। इनमें वैशालीनगर नागपुर महाराष्ट्र के मो. खालिद मेमन पिता हाजीउमर मेमन व उसके भाई जुनैद मेमन भी नामजद थे।


आरोपितों के खिलाफ छग के कई दूसरे जिलों में भी धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। राजनांदगांव पुलिस द्वारा अनमोल कंपनी के डायरेक्टर मो. खालिद व मो. जुनैद को गिरफ्तार कर अदालत के निर्देश पर जेल दाखिल करा दिया गया था।


सरगुजा के एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि खालिद मेमन को पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। न्यायालय से उसे रिमांड पर लिया गया है। उससे प्रकरण से जुड़े तथ्यों और संपत्ति के बारे में पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि अंबिकापुर की कोतवाली पुलिस के अलावा दरिमा और लुंड्रा थाने की पुलिस ने भी उससे पूछताछ की है। उक्त दोनों थाने में दर्ज प्रकरणों में भी आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ