Header Ads Widget

Responsive Advertisement

स्वच्छ रेलवे स्टेशनों की रैंकिंग में 100वें स्थान पर रतलाम


तलाम। रेल मंडल के स्टेशन पर सफाई को लेकर क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया ने सर्वे के बाद बुधवार को रैंकिंग जारी कर दी। भारतीय रेलवे स्तर पर रतलाम मंडल का रतलाम स्टेशन देश में 100 वें स्थान पर है और यहीं से मंडल के स्टेशनों की रैंकिंग भी शुरू हो रही है।


पिछली बार की तुलना में रतलाम की रैंक में सुधार हुआ है जबकि इंदौर 133वें नंबर पर है। इसी तरह ग्रीन रैंकिंग में रतलाम और इंदौर अव्वल रहे हैं। रेल मंडल के स्टेशनों पर इस बार सफाई को लेकर विशेष ध्यान दिया। रेल अधिकारी इसे संतोषजनक मान रहे हैं। इस बार प्रमुख स्टेशनों के साथ ही छोटे स्टेशनों को भी इस प्रक्रिया में शामिल कर लिया है, इसलिए रैंक भी प्रभावित हुई है।


 


जारी की गई रैंक में स्टेशन की सफाई, ग्रीन परिसर सहित अन्य कई बिंदुओं पर मिले अंकों की गणना शामिल है। दोपहर बाद रैंक जारी होने पर डीआरएम, एडीआरएम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी रैंक के चार्ट को समझने की मशक्कत करते रहे।


मंडल में काम ज्यादा लेकिन रैंक कम


 


रतलाम मंडल में स्टेशन पर सतत सफाई के अलावा सौंदर्यीकरण और बगीचे स्थापित करने का प्रमुख काम किया गया। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी सराहना की थी। इसके बाद भी मंडल टॉप 100 के अंदर तक नहीं पहुंच सका। सर्वे के दौरान स्टेशन के आंतरिक परिसर में सफाई बेहतर रही। यात्री फीडबैक भी लगभग ठीक रहे। सर्कुलेटिंग एरिया से सटे पार्किंग तथा कुछ एरियों में गंदगी दिखाई दी थी। इसके बाद टीम ने तुरंत ही फोटो खींचकर इसे दिल्ली भेजे थे।


इंदौर को नहीं मिली बढ़त


 


इधर, इंदौर स्टेशन वर्ष 2017 एवं 2018 में अव्वल स्थिति में रहा था। वर्ष 2016 में इंदौर स्टेशन पर रैंकिंग कम आई थी। इसके बाद लगातार सुधार हुआ था। 2018 में रेल मंडल स्तर पर सफाई व्यवस्था में बेहतर रहते हुए इंदौर ने 27 और 33 रैंक पाकर रतलाम सहित अन्य दूसरे स्टेशनों को पछाड़ा था, लेकिन इस बार 133वीं रैंक मिली है।


ग्रीन रैंकिंग में दोनों स्टेशन बेहतर


 


रेल प्रशासन ने स्टेशनों पर हरियाली को लेकर भी अच्छे कदम उठाए। प्लेटफॉर्म और इससे सटे खुले अनुपयोगी क्षेत्र में बगीचे तैयार किए गए। इससे गंदगी की समस्या से मुक्ति मिली। इस मान से इंदौर एवं रतलाम ग्रीन रैंकिंग में बेहतर रहे है। जिस तरह रतलाम में बगीचे तैयार हुए उसी तर्ज पर इंदौर में भी काम किया गया।


सफाई की रैंकिंग में मंडल के स्टेशन


 


स्टेशन स्कोर रैंक


रतलाम820100


 


इंदौर804.88133


दाहोद777193


 


नीमच757.17242


नागदा675.61421


 


चित्तौड़गढ़634.40488


उज्जैन588.3530


देवास470.93593


तीन सालों की रैंकिंग ऐसी


स्टेशनवर्ष 2016वर्ष 2017वर्ष 2018


रतलाम387220108


नागदा5320292


चित्तौड़गढ़230187215


इंदौर2862733


उज्जैन296176119


इनका कहना है


सफाई में रतलाम स्टेशन की रैंकिंग में सुधार हुआ है। इस बार रैंकिंग प्रक्रिया में छोटे स्टेशनों को भी शामिल किया है, इसलिए अन्य स्टेशनों की रैंकिंग प्रभावित हुई है। हालांकि रतलाम सहित मंडल के अन्य स्टेशनों पर सफाई, हरियाली सहित सौंदर्यीकरण के बेहतर काम हुए हैं।


-आरएन सुनकर, डीआरएम रेल मंडल रतलाम


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ