Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार को कठोर फैसले लेने वाली साहसी सरकार बताया


नागपुर। विजयादशमी के मौके पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की तारीफ की है। भागवत ने मोदी सरकार को साहसी फैसले लेने वाली सरकार बताया है। कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि वर्तमान सरकार कठोर और बड़े निर्णय लेने वाली है। उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को अप्रभावी करने का जिक्र करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार के कठोर निर्णय लेने की क्षमता की वजह से ही हो पाया है। संघ प्रमुख ने कहा कि पिछले पांच सालों में सरकार के कामकाज पर जनता ने भरोसा जताया यही वजह है कि दोबारा भारी बहुमत से सरकार को चुना गया।


उन्होंने यह भी कहा कि बहुत दिनों बाद ऐसा लग रहा है कि देश में कुछ होने लगा है। हाल ही में इसरो द्वारा मिशन चंद्रयान 2 को लांच किए जाने की भी आरएसएस प्रमुख द्वारा तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि भारत के विज्ञान का दुनिया में भी अभिनंदन हो रहा है


भागवत ने कहा कि परिवर्तन कई लोगों को पसंद नहीं होता है। देश में परिवर्तन हो रहा है जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि भागवत ने नसीहत भी दी की आश्वस्त होकर लापरवाह नहीं बनें।


इसके पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, वीके सिंह के साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे थे। आरएसएस की ओर से आयोजित विजयादशमी कार्यक्रम में आईटी कंपनी HCL के संस्थापक और अध्यक्ष शिव नाडर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए


मोदी सरकार ने कश्मीर से हटाया था विशेष राज्य का दर्जा


मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत में ही बड़ा निर्णय लेते हुए कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया था। इस निर्णय की आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा तारीफ की गई है। बता दें कि 5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में संकल्प पत्र प्रस्तुत करते हुए इसकी घोषणा की थी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ