Header Ads Widget

Responsive Advertisement

खुड़ैल क्षेत्र स्थित वाटर पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनके दो जुड़वा बच्चों के शव मिले

खुड़ैल क्षेत्र स्थित वाटर पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उनकी पत्नी और उनके दो जुड़वा बच्चों के शव मिले। दंपती एक दिन पहले ही बच्चों के साथ वहां घूमने गए थे। गुरुवार शाम तक भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वाटर पार्क प्रबंधन ने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला। भीतर सभी के शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार डीबी सिटी में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अभिषेक सक्सेना (45), पत्नी प्रीति सक्सेना (42), उनके जुड़वां बच्चे अद्वैत (14) और अनन्या (14) के शव क्रिसेंट वाटर पार्क के कमरे में मिले। दंपती ने ऑनलाइन रूम बुक करवाया था।टीआई रूपेश दुबे के अनुसार परिवार ने बुधवार रात दस बजे अंतिम बार पानी की बोतल बुलवाई थी। उसके बाद से न कमरे से कोई बाहर आया और न ही कुछ मंगवाया। जब गुरुवार दोपहर बाद तक कोई हलचल नहीं हुई तो वाटर पार्क प्रबंधन ने पहले दरवाजा खटखटाकर खुलवाने का प्रयास किया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो दूसरी चाबी से दरवाजा खोलाभीतर बच्चों और दंपती के शव देखकर तुरंत खुड़ैल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटनास्थल की जांच की तो शवों के पास जहरीला पदार्थ रखा मिला। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यही पदार्थ खाने से उनकी मौत हुई होगी। एफएसएल टीम ने भी मौके पर जांच पड़ताल की। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। शवों के पैर और हाथ के नाखून भी नीले पड़ गए थेकल है पिता का श्राद्ध : अभिषेक के मामा की बेटी संध्या सक्सेना ने बताया कि हादसे की खबर मिलने के बाद वह दिल्ली से इंदौर पहुंची। उसने बुधवार रात 8 बजे प्रीति व उनके दोनों बच्चों से बात की थी, सभी खुश थे। अभिषेक ने कहा था कि वह शुक्रवार को लौटेगा क्योंकि 28 सितंबर को पिताजी का श्राद्ध है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ