Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर शहर में ध्वनि प्रदूषण का स्तर 10 से 15 डेसीबल तक होगा कम


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देश के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शहर से ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए एक्शन प्लान बनाया है। छह माह में इस प्लान के मुताबिक जरूरी कदम उठाए जाएंगे। ऐसा कर शहर के ध्वनि प्रदूषण का स्तर 10 से 15 डेसीबल तक कम कर लिया जाएगा। इसके लिए आरटीओ, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जाएगा।


बोर्ड के मुख्य प्रयोगशाला अधिकारी डॉ. डीके वाघेला ने बताया कि एयर एक्ट 1981(प्रिवेंशन एंड कंट्रोल ऑफ पॉल्यूशन) के सेक्शन-2 ए में ध्वनि को वायु प्रदूषक तत्व माना गया है, इसलिए अब शहरों से ध्वनि प्रदूषण कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड ने इसके लिए एक्शन प्लान बनाने के लिए कहा था, जो हमने तैयार कर लिया है।


 


उन्होंने बताया कि ध्वनि प्रदूषण के मामले में शहर को चार हिस्सों रहवासी, व्यावसायिक, औद्योगिक और शांत क्षेत्र में बांटा जाता है। किसी भी क्षेत्र के ध्वनि प्रदूषण की मात्रा 55 से 65 डेसीबल तक हो तो उसे सामान्य माना जाता है, लेकिन शहर में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां ये मात्रा 75 डेसीबल तक है। सबसे पहले इन क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्ययोजना बनाई जाएगी।


यह है एक्शन प्लान


 


- सबसे पहले कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी बनेगी।


- शहर में सर्वाधिक ध्वनि प्रदूषण वाले स्थानों को चिन्हित किया जाएगा।


 


- ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित करेंगे।


- पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन और आरटीओ के स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी।


 


- स्कूली छात्रों को भी मुहिम से जोड़ा जाएगा। बच्चों से जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक और अभियान चलवाएंगे।


- शहर में ध्वनि प्रदूषण की लगातार मॉनीटरिंग के लिए सेंटर स्थापित किए जाएंगे।


 


- सभी विभाग मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगे।


- ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस कार्रवाई करेगी।


 


ये हैं शहर के हॉट स्पॉट


राजवाड़ा, रीगल चौराहा, पलासिया चौराहा, बापट चौराहा, रेलवे स्टेशन, महूनाका, सरवटे बस स्टैंड, लोहा मंडी, गंगवाल बस स्टैंड, नौलखा चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर मार्ग, एयरपोर्ट, पोलोग्राउंड, लवकुश चौराहा, बंगाली चौराहा, राजीव गांधी चौराहा, आईटी पार्क चौराहा, रेडीसन चौराहा, लसूड़िया चौराहा


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ