Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्‍यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर चर्चाओं के बीच प्रभारी महासचिव बदले जाने की अटकलें

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं अभी थमी ही नहीं थीं कि इस बीच नए प्रदेश प्रभारी महासचिव की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। उधर, मुख्यमंत्री कमलनाथ की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पौन घंटे की मुलाकात में नए पीसीसी अध्यक्ष के साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि कमलनाथ वर्तमान में पीसीसी प्रमुख हैं। यह पद खाली नहीं है। हम देखेंगे इस बारे में कब निर्णय लिया जाएगावहीं, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए चल रहे नामों में तीन मंत्रियों बाला बच्चन, उमंग सिंघार, ओमकार सिंह मरकाम के साथ पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक बिसाहूलाल सिंह का नाम भी जुड़ गया है। इधर, पीसीसी अध्यक्ष की चर्चा में ज्योतिरादित्यि सिंधिया का नाम भी है लेकिन इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उनके द्वारा कहे गए 'शेर" के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के मामले में अभी-भी फैसला होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं क्योंकि इसमें प्रदेश के दिग्गजों के बीच एकराय नहीं बन पाना माना जा रहा है। एआईसीसी महासचिव व प्रदेश प्रभारी महासचिव दीपक बाबरिया के हाईकमान को रिपोर्ट सौंपने के बयानों के बाद अब उनके ही बदले जाने की अटकलों की चर्चा शुरू हो गई हैं।


इसे कुछ दिग्गज नेता भी हवा दे रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि नए प्रदेश प्रभारी के रूप में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और मुकुल वासनिक जैसे नेताओं के नाम भी सोशल मीडिया पर चल पड़े हैं। वहीं, बाबरिया ने नईदुनिया से चर्चा में कहा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है


सीएम की सोनिया से कई मुद्दों पर चर्चा


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पौन घंटे मुलाकात की। नाथ की सोनिया के साथ कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दूसरी मुलाकात है। पहली मुलाकात राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में हुई थी


वहीं, मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात ही नहीं हो सकी थी। सोनिया गांधी के साथ मुख्यमंत्री की मुलाकात में मध्यप्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर बातचीत हुई जिसमें पीसीसी अध्यक्ष का जल्द फैसला करने पर जोर दिया।


मुख्यमंत्री ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा में यह बात कही और कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव तक मुख्यमंत्री के साथ पीसीसी अध्यक्ष का दायित्व संभालने को कहा गया था। उन्होंने कहा कि मैं खुद चाहता हूं कि नए अध्यक्ष का फैसला जल्द से जल्द हो। जब उनकी सोनिया गांधी से हुई चर्चा के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि सोनिया जी से मप्र समेत अन्य प्रदेशों को लेकर भी चर्चा हुई।


 


प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नाथ ने कहा कि सिंधिया की कोई नाराजगी नहीं है। वे पूरी तरह से हमारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुद्दों के अलावा अन्य प्रदेशों की बात भी हुई।


आदिवासी नेताओं में मंत्रियों के साथ बिसाहूलाल का नाम भी आया


 


पीसीसी के नए अध्यक्ष के लिए तीन मंत्रियों बाला बच्चन, उमंग सिंघार, ओमकार सिंह मरकाम जैसे आदिवासी नेताओं के नामों के साथ बिसाहूलाल सिंह का नाम भी सामने आया है। बिसाहूलाल सिंह ने नईदुनिया से चर्चा में कहा है कि प्रदेश में 31 आदिवासी विधायक हैं जिनकी एक बैठक हुई थी।


उन्होंने दावा किया कि बैठक में नए पीसीसी अध्यक्ष के लिए उनके नाम पर सहमति दी गई। सूत्र बताते हैं कि जबकि उनके अनूपपुर जिले के ही आदिवासी विधायक फूंदेलाल मार्को विरोधी माने जाते हैं और उन्होंने मंत्रिमंडल में उनके नाम का विरोध भी किया था।


 


वायरल वीडियो में सिंधिया का शेर


सिंधिया के पुत्र के फेंस क्लब के फेसबुक पेज पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया यह शेर कहते हुए सुने जा सकते है - आंधियों को जिद है जहां बिजली गिराने की, हमारी भी जिद है वहीं आशियां बनाने की, उसूल पर आंच आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है।


उनका यह वीडियो नए पीसीसी अध्यक्ष के लिए चल रही चर्चा के बीच वायरल हुआ है जिसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। उनके विरोधी गुट द्वारा इसे उनकी चेतावनी के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। हालांकि सिंधिया समर्थक फेसबुक आईडी को फर्जी बता रहे हैं और कह रहे हैं कि वह पुराना है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ