Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कुकिंग टिप्‍स जो बनाएंगी आपके खाने को स्‍वादिष्‍ट



ऐसी कुकिंग टिप्‍स जो आपके खाना बनाने के दौरान काफी काम आएंगी। जानें ये कुकिंग टिप्‍स :



 


 


खाना बनाते समय ये कुकिंग टिप्‍स आपके काफी काम आने वाली हैं। जानें ये कुकिंग टिप्‍स :


 


 


 




    • प्याज को पकाते समय उसमें थोड़ा नमक डाल लें। इससे प्याज जल्द पकेंगे।



 


 




    • दाल को जल्दी पकाने के लिए उसमें थोड़ा-सा घी, चुटकी भर हल्दी व हींग और जरा-सा नमक व चीनी डालिए, इससे दाल आसानी से पकेगी और उसकी खुशबू भी बरकरार रहेगी।



 


 




    • पूरियां नरम व फूली हुई बनें इसके लिए आटा गूंथते समय पानी के बदले दूध का उपयोग करें।



 


 




    • सब्जियां पकाने के दौरान जब तक सब्जी गले नहीं तब तक उसमें नमक न डालें। सब्जियों में जल्दी नमक डालने से उनकी न्यूट्रीशनल वैल्यू कम हो जाती है।



 


 




    • सामान्य मौसम में केलों को बाहर रखने से वे ज्यादा पक जाते हैं और जल्दी खराब हो जाते हैं। ऐसे में केलों को फ्रिज में रखिए। फ्रिज में रखने से छिलके काले हो जाते हैं, मगर अंदर केला सुरक्षित रहता है।



 


 



  • टमाटरों को जल्दी पकाने के लिए उन्हें ब्राउन पेपर बैग में पैक कर किसी डार्क कॉर्नर में रखें। टमाटर जल्दी पक जाएंगे और उनका रंग भी बरकरार रहेगा



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ