Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राहत भरी खबर, गरीब रथ के सफर पर नहीं लगेगा ब्रेक

रेलवे का बड़ा फैसला, बंद हुईं गरीब रथ एक्सप्रेस चार अगस्त से दोबारा चलनी होगी शुरूरेलवे का बड़ा फैसला, बंद हुईं गरीब रथ एक्सप्रेस चार अगस्त से दोबारा चलनी होगी शुरू


कम किराया में वातानुकूलित (एसी) ट्रेन में सफर कराने वाली गरीब रथ के परिचालन बंद होने की अटकलों को रेल प्रशासन ने खारिज कर दिया है। उसका कहना है कि देशभर में 26 जोड़ी गरीब रथ ट्रेनें चलती हैं। इस ट्रेन में 12 वातानुकूलित कोच लगाई जाती है जिसका किराया थर्ड एसी से कम रहता है। इस कारण यात्रियों के बीच यह बेहद लोकप्रिय है।


रेल प्रशासन का कहना है कि उत्तर रेलवे में कोच की कमी के कारण काठगोदाम-जम्मू गरीब रथ (12207/12208) और काठगोदाम-कानपुर गरीब रथ (12209/12210) की जगह अस्थायी तौर पर एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। 4 अगस्त से दोबारा दोनों गरीब रथ एक्सप्रेस चलने लगेंगी


गरीब रथ ट्रेनों की शुरुआत वर्ष 2006 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने की थी। कम आय वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर इसकी शुरुआत की गई थी।


इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि गरीब रथ ट्रेनों में सस्ता AC का सफर आने वाले कुछ दिनों में बंद किया जा सकता है। कहा गया था कि केंद्र सरकार ने देशभर में चलने वाली गरीब रथ ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस के रूप में चलाने का निर्णय लिया है, जिससे इन ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा और सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा जो सस्ते दरों पर AC ट्रैन में यात्रा का मजा ले रहे थे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ