Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर के पीपल्याहाना क्षेत्र में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तैराकी अकादमी खोलने के लिए चुना गया है।


इंदौर शहर में अब तैराक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में भाग लेने की तैयारी कर सकेंगे। सरकार ने इंदौर में तैराकी अकादमी खोलने का फैसला लिया है। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीन स्विमिंग पूल बनेंगे। पहले यह होशंगाबाद में खुलने वाली थी, लेकिन विभाग ने इसके लिए इंदौर को चुना। अकादमी इंदौर में होने से मालवा-निमाड़ में तैराकी खेल से जुड़े खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा।


अकादमी के लिए खेल विभाग ने पीपल्याहाना क्षेत्र में बन रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को चुना है, जिसका निर्माण आईडीए कर रहा है। कॉम्प्लेक्स खेल विभाग को सौंपने की कवायद की जा रही है, ताकि वहां खेल गतिविधियां शुरू हो सके। 3.84 एकड़ जमीन में से 1.61 एकड़ पर स्विमिंग पूल का निर्माण हो रहा है। वैसे पूरे कॉम्प्लेक्स के निर्माण में 30 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी, लेकिन अभी तक 13 करोड़ रुपए निर्माण पर खर्च हो चुके हैं। बचे हुए काम खेल विभाग भी पूरे कर सकता है


हालांकि आईडीए ने फिल्टर प्लांट के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। खेल विभाग के अधिकारी दो मर्तबा इंदौर आकर आईडीए अफसरों से मुलाकात कर चुके हैं। कॉम्प्लेक्स खेल विभाग को हस्तांतरित किए जाने पर सहमति बनने के बाद चिट्ठी भी भेजी जा चुकी है। पहले कॉम्प्लेक्स का संचालन आईडीए खुद करना चाहता था, लेकिन बाद में इसे खेल विभाग को सौंपने का निर्णय लिया गया।


यह सौगात मिलेगी अकादमी में


 लर्निंग पूल के अलावा डाइविंग पूल का निर्माण होगा। जिसकी गहराई ज्यादा होगी।


एक रेसिंग पूल होगा, जिसका उपयोग स्पर्धा के लिए होगा। इसे अंतरराष्ट्रीय मापदंडों के हिसाब से बनाया जाएगा


 पूल के अलावा जिम और एक हॉल होगा, जिसमें दूसरे इनडोर गेम भी हो सकेंगे।


 स्विमिंग पूल का पानी 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रखने के लिए भी उपकरण लगाए जाएंगे


प्रदेश में सबसे ज्यादा तैराक इंदौर से


दक्षिण कोरिया में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे 17 साल के इंदौर के तैराक अद्वैत पागे का कहना है अकादमी के कारण बेहतर खिलाड़ी तैयार होंगे। इसके लिए सुविधाएं जरूरी हैं। मप्र में सबसे ज्यादा तैराक इंदौर से निकल रहे हैं। मेरे अलावा परम बिरथरे, कन्या नायर, जैनुल हुसैन जैसे कई तैराक हैं, जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। अब इंदौर के तैराकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेंगी, जो खुशी की बात है


इंदौर में तैयार होंगे खिलाड़ी


प्रदेश सरकार इंदौर में तैराकी अकादमी खोल रही है। सालभर के भीतर कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाएगा। इस अकादमी में विदेशों में होने वाली तैराकी स्पर्धाओं के हिसाब से खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। अकादमी पीपल्याहाना क्षेत्र में खुलेगी। - जीतू पटवारी, उच्च शिक्षा व खेल मंत्री


 


 


 







 






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ