Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मतदान बढ़ाने मिलजुलकर करें सभी प्रयास : मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार

मतदाता वोट करने मतदान केन्द्रों तक आयेंइसके लिये मतदान केन्द्रों में सभी समुचित व्यवस्थायें की जायें। मतदाताओं को हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। मतदान बढ़ाने के लिये रिटर्निंग ऑफिसरप्रेक्षकस्वीप नोडल और पूरी निर्वाचन टीम सभी मिलजुलकर सामूहिक प्रयास करें। मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये तीसरे चरण में मतदान वाले सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षकों से चर्चा कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। वीसी में निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र कुमार एवं डॉ. एस.एस. संधू भी उपस्थित थे।

            मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन तथा प्रदेश के मुरैना एवं राजगढ़ लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षकों से चर्चा की और सभी तैयारियों की सिलसिलेवार जानकारी ली। श्री कुमार ने कहा कि तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये अतिरिक्त प्रयास किये जाएं। मतदाताओं से सीधा सम्पर्क कर उन्हें वोट करने के लिये प्रेरित करें और उनकी सुविधाओं के व्यापक इंतजाम भी करें।

            मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने आयोग को अवगत कराया कि प्रदेश में तीसरे चरण में 9 लोकसभा क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होना है। यहां बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर वोटर पर्ची बांटकर मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क कर उनसे वोट करने की अपील की जा रही है। तीसरे चरण के लिये एक मई को और चौथे चरण के लिये 7 मई को सभी मतदान केन्द्रों में चलें बूथ की ओर’’ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान व्यापक गतिविधियां की जायेंगी। मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिये हर संभव तरीकों का उपयोग किया जा रहा है। मतदाता वोट करने मतदान केन्द्र तक आयेंइसके लिये समन्वित प्रयास तेजी से किये जा रहे हैं। तीसरे और चौथे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये मतदाताओं की जरूरत के अनुसार हर मतदान केन्द्र में पेयजलरौशनीरैम्पबैंचेससुविधा घर और छाया के लिये शामियाना आदि की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

            मुरैना एवं राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र के केन्द्रीय प्रेक्षकों ने भी आयोग को अपना-अपना फीडबैक दिया और मतदान बढ़ाने के लिये किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

            वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार कौलसंयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री तरुण राठीउप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रमोद कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ