Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मोटरयान अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से कराया जा रहा है पालन

इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मोटरयान अधिनियम और आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा।

            क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं सम्भागीय परिवहन  सुरक्षा स्क्वाड इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों ,स्कूली वाहनोसहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।  जिसमें वाहनों के फ़िटनेश, परमिट, बीमा, पीयूसीकर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे है। बसों में ओवरलोडिंग ,अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। स्कूल वाहनो की विशेष चेकिंग की जा रही है। जिसमें  वाहन की गति ,स्पीड गवर्नर सहित दस्तावेज की चेकिंग की जा रही है। बच्चोंपालकों से चालक परिचालक के व्यवहार के बारे में फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी दौरान विभिन्न यात्री बस एवं स्कूल वाहनो पर परमिट शर्तों का उल्लंघन करने पर कार्यवाही की गई। निजी वाहन के रूप में पंजीकृत होकर स्कूल में संचालित 2 ओमनी वेन को बच्चों को सुरक्षित छोड़ने के बाद जब्त किया गया। आदर्श आचार संहिता के बारे में वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले विभिन्न वाहनो पर कार्यवाही की गई। वाहनो पर अवैधानिक रूप से लगे राजनीतिक चिन्ह वाले बेनर पोस्टर को भी हटवाया गया। अनाधिकृत रुप से हूटर लगे वाहनों पर,बिना HSRP नम्बर प्लेट के वाहनों पर भी कार्यवाही की गई। इस दौरान 60 से अधिक वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गई। कार्यवाही निरन्तर जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ