Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उच्च न्यायालय की खंडपीठ इंदौर में सामुदायिक सहायता केन्द्र के हितधारकों की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

 

मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की खण्डपीठ इंदौर में सामुदायिक सहायता केन्द्र के हितधारकों की दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। यह कार्यशाला उच्च न्यायालय की खण्डपीठ इंदौर के प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी इन्दौर एवं मीडिएशन मॉनीटरिंग सब कमेटी के चेयरपर्सन न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया के निर्देशन में आयोजित की गई।

      कार्यक्रम के पहले दिन न्यायाधिपति श्री विवेक रूसिया द्वारा मार्मिक कहानी का उदाहरण देते हुए प्रतिभागियों को भगवान के दोस्त कहकर संबोधित करते हुए कहा गया कि आप मुख्यधारा से भटके हुए बच्चेजिनके साथ अपराध हुआ है या जो अपराध में लिप्त हैं उनको उनके समाज एवं परिवार में वापस लाने का कार्य करें ।

      न्यायाधिपति श्री सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी द्वारा सामुदायिक सहायता केन्द्र के हितधारकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि इन्दौर जिले में नव उ‌द्घाटित सामुदायिक सहायता केंद्र इस बात का परिचायक है कि यदि हम सब दृढ़ निश्चय से बालकों का हाथ थामेंगे तो हम एक बेहतर इन्दौर की कल्पना कर सकेंगे जिसमें हर बालक के अधिकारों का संरक्षण होगा और प्रत्येक बालक का सर्वांगीण विकास होगा।

      कार्यक्रम के दुसरे दिन श्रम विभागतकनीकी एवं कौशल विकास विभागसामाजिक न्याय एवं विकलांगता कल्याण विभागखेल एवं युवा कल्याण विभागग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागशहरी एवं आवासीय विकास विभागजनजातीय कल्याण विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कमजोर एवं जोखिम वाले बच्चों की सहायता विषय के अन्तर्गत समन्वित हस्तक्षेप के प्रति अंतर-क्षेत्रीय दृष्टिकोण के महत्व को समझना तथा विभागीय योजनाओं की समझ एवं उपलब्ध सहायता के संबंध में जानकारी दी गई ।

      श्री अमरजीत कुमार सिंह टेक्निकल कंसल्टेंट यूनिसेफ श्री गुरुमुख सिंह लांबा सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट जुवेनाइल जस्टिस कमेटी म०प्र० उच्च न्यायालय जबलपुर,  अर्धा तिवारी ट्रेनर एवं फेशिलिटेटरडॉ. मो. शमीम भूतपूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीशश्री समरेश सिंह सचिव जुवेनाइल जस्टिस कमेटी म०प्र० उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा तकनीकी सत्र का संचालन किया गया ।

      दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन सत्र को प्रशासनिक न्यायाधिपति श्री सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी द्वारा संबोधित किया गया एवं धन्यवाद प्रस्ताव श्री नवीन पाराशर ओ.एस.डी/ रजिस्ट्रार मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय खण्डपीठ इन्दौर द्वारा किया गया । उक्त कार्यक्रम में प्रिंसिपल रजिस्ट्रार श्री अजय प्रकाश मिश्रओ.एस.डी/ रजिस्ट्रार श्री नवीन पाराशरश्री समरेश सिंह सचिव जुवेनाईल जस्टिस कमेटी म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुरश्री अमरजीत कुमार सिंह टेक्निकल कंसल्टेंट यूनिसेफश्री गुरुमुख सिंह लांबा सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट जुवेनाईल जस्टिस कमेटी म०प्र० उच्च न्यायालय जबलपुरअर्धा तिवारी ट्रेनर एवं फैशिलिटेटरअदिति मेहता प्रशिक्षक एवं मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञडॉ. मो. शमीम भूतपूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीशगिरिबाला सिंह भूतपूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीशविधिक सहायता अधिकारी श्री मनीष कौशिकउच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इन्दौरमहिला एवं बाल विकास विभागस्कूल शिक्षा विभागस्वास्थ्य विभागपुलिस विभागश्रम विभागजनजातीय विभागतकनीकी एवं कौशल विकास विभागसामाजिक न्याय एवं विकलांगता कल्याण विभागखेल एवं युवा कल्याण विभागग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभागशहरी एवं आवासीय विकास विभाग आदि के प्रमुखम०प्र० उच्च न्यायालय के कर्मचारीविधिक सेवा समिति के कर्मचारियों के साथ 22 समुदाय के प्रबुद्धजन सम्मिलित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ