Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रथों को किया रवाना

इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये व्यापक तैयारियां चल रही हैं। जिले में मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, मतदान में भाग लेने, युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित करने हेतु स्वीप अभियान के  अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां चल रही हैं। इसी के तहत आज कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने झण्डी दिखाकर जागरूकता रथ रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत क मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।  इंदौर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगा और मतदान तथा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये नागरिकों को प्रेरित करेगा। इस रथ में एलईडी भी लगी हुई है। इसके माध्यम से मतदाताओं को दृश्य एवं श्रृव्य द्वारा मतदान के प्रति जागरूक बनाया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह ने बताया कि जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिये विभिन्न स्तर पर ब्रांड एंबेसेडर भी बनाये गये हैं। कॉलेजों में भी ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किये गये हैं। यह एंबेसेडर युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये प्रेरित कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ