Header Ads Widget

Responsive Advertisement

नए साल पर महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, जानें क्या हैं इंतजाम?

भगवान महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालु इतनी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं कि पुलिस को भीड़ प्रबंधन और दर्शन के लिए अलग से इंतजाम करने पड़े हैं.

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नए साल के पहले दिन शिव भक्तों के दर्शन और भीड़ प्रबंधन को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा डेढ़ घंटे में श्रद्धालुओं को आसानी से दर्शन की व्यवस्था की गई है. नए साल के पहले दिन भीड़ के सारे रिकॉर्ड टूटने की संभावना जताई जा रही है. 

प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दरबार में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का इतनी बड़ी संख्या में से पहुंच रहे हैं कि पुलिस को भीड़ प्रबंधन और दर्शन के लिए अलग से इंतजाम बढ़ाने पड़े हैं. मंदिर परिसर में 24 घंटे के लिए साढे तीन सौ पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा मंदिर परिसर के आसपास और सार्वजनिक स्थान पर 1000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत राठौड़ ने बताया कि मंदिर में निजी सुरक्षा कर्मियों की मदद से भी भीड़ प्रबंधन किया जा रहा है.

उज्जैन के होटलों में पैर रखने की जगह नहीं
उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन का ध्यान भी रखा जा रहा है. मंदिर में तैनात सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिसकर्मी अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को दर्शन हो जाए, इस प्रकार के इंतजामों में जुटे हुए हैं. पुलिस कर्मियों ने पिछले 24 घंटे से नींद तक नहीं ली है. साल के अंतिम पाल और नए साल का शुभारंभ करने के लिए भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे श्रद्धालुओं को होटल के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. उज्जैन में पिछले एक साल में 300 से ज्यादा नए होटल खुल चुके हैं. 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ