Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हनुमान सेना रथ यात्रा का किया स्वागत

24 नवम्बर को बीकानेर से आरंभ हुई यात्रा 26 हजार किलोमीटर का भ्रमण कर 14 जनवरी को अयोध्या में संपूर्ण होगी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पधारी हनुमान सेना रथ यात्रा का पूजन अर्चन तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। सभी बहुत आनंदित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। राम मंदिर निर्माण के लिए वर्षों तक संघर्ष हुआ, लोगों ने बलिदान दिया, अब वह सौभाग्य का दिन आ रहा है जब भगवान रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनके चरणों में बारम्बार प्रणाम, यही कामना है कि उनकी कृपा और आशीर्वाद सब पर बरसता रहे।

उल्लेखनीय है कि बीकानेर से 24 नवंबर को आरंभ हुई रथ यात्रा देश में 26 हजार किलोमीटर का भ्रमण कर 14 जनवरी को अयोध्या में संपूर्ण होगी। अयोध्या में श्रीतुलसी पीठाधीश्वर पद्मविभूषण जगद्गुरू रामानन्दाचार्य स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज, अमृत महोत्सव 14 से 22 जनवरी तक होगा, जिसके अंतर्गत अष्टोत्तर सहस्त्र (1008) कुंडीय हनुमन् महायज्ञ व श्रीराम कथा होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ