Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इस विधानसभा सीट पर कड़ा मुक़ाबला, भाजपा अपने काम के सहारे और कांग्रेस को अपने वादों पर भरोसा

विधान सभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष हैं। इन चुनावों में प्रदेश की डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने राम किशोर शुक्ला को चुनावी मैदान में उतारा है, तो बीजेपी ने उषा ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है।

मध्यप्रदेश चुनाव 2023
इंदौर जिले में डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा क्षेत्र है, जो अनारक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 245364 मतदाता थे, जिन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी उषा ठाकुर को 97009 वोट देकर जिताया था. उधर, कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को 89852 वोट हासिल हो सके थे, और वह 7157 वोटों से हार गए थे
साल 2013 में डॉ अम्बेडकर नगर - महू विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 89848 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार को 77632 वोट मिल सके थे, और वह 12216 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे।
साल 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने कुल 67192 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और कांग्रेस उम्मीदवार अंतर सिंह दरबार दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 57401 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 9791 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ