Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, प्रदेश की हर बहन को लखपति बनाना है- शिवराज

 सांवेर विधानसभा में सीएम शिवराजसिंह चौहान ने जनसभा को किया संबोधित

मध्यप्रदेश चुनाव 2023

इंदौर। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीएम शिवराज सिंह ने इंदौर की सांवेर विधानसभा में मंगलवार को पहली जनसभा ली। हेलीकॉप्टर खराब होने से वे सभास्थल पंचवटी कांकड़ लसूडि़या में दो घंटे देरी से पहुंचे। वह शाम 5.20 बजे आने वाले थे, लेकिन 7.30 बजे के बाद पहुंच पाए। मंच से उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। बस्ती की जमीन से किसी को नहीं हटाया जाएगा। सरकार बनने के बाद सीएम आवास योजना भी बनाई जाएगी।

कन्या पूजन कांग्रेस को रास नहीं आया

सीएम ने कहा कि मेरे लिए बेटियां और बहनें देवी का रूप है। इसलिए मैंने कन्या पूजन करवाया, लेकिन कांग्रेस को रास नहीं आया। दिग्विजय सिंह कहते है कि मुख्यमंत्री नाटक-नौटंकी कर रहे हैं। उन्हें बहनों का पूजन नौटंकी लगता है। लाड़ली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने की योजना है। हमने बहनों को पैसा नहीं सम्मान दिया है। मप्र की हर बहन को लखपति बनाना है। स्व-सहायता समूह के माध्यम से बहनों की आमदनी प्रतिमाह 10 हजार रुपए करने का संकल्प है।

कार्यक्रम में रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांवेर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, गुजरात से आए प्रवासी विधायक जिला प्रभारी अमित ठाकर, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष घनश्याम नारोलिया, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे। अंत में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ