Header Ads Widget

Responsive Advertisement

शिवराज बोले- मैं सारे काम कराउंगा, कमलनाथ बोले- बैटरी डाउन होने वाली है

आरोप-प्रत्यारोपः सीएम शिवराज की सिवनी, अनूपपुर जिले में सभाएं, नरसिंहपुर, सागर जिले में गरजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष

सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा के घंसौर और अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ के लीला टोला में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को चुनावी सभाओं को संबोधित किया। घंसौर में सीएम ने कहा, सवा साल की सरकार में कमलनाथ किसी भी काम को कराने के लिए रोना रोते थे कि मेरे पास पैसा नहीं है तो €यों मुख्यमंत्री बने थे। मेरे पास भरपूर पैसा है। मैं सारे काम कराऊंगा, €योंकि काम करने की आग होनी चाहिए, आग न हो तो 17 बार विधायक बना दो, €या मतलब रहेगा। सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर घंसौर को नगर पंचायत बनाएंगे। लखनादौन से मंडला सड़क फोरलेन होगी।

राख के ढेर से खड़ा हो जाऊंगा सीएम ने ग्राम लीला टोला में कहा, पुष्पराजगढ़ मेरे मन में बसता है। विकास के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा। सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, आप सब लोग मेरा परिवार हूं। सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जीते जी मेरा श्राद्ध कर रहे हैं। यह मेरा श्राद्ध €या करेंगे मैं राख के ढेर से उठकर खड़ा हो जाऊंगा।

कमलनाथ बोले- मुझे कोई पाठ नहीं पढ़ा सकता

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बुधवार को सागर, नरसिंहपुर जिले में थे। सागर जिले के जैसीनगर में हुई सभा में नाथ ने कहा, भाजपा वाले कान खोलकर सुन लें कि कमलनाथ 2023 का मॉडल है। कैसे न्याय करना है, यह मुझे कोई पाठ नहीं पढ़ा सकता। नाथ ने मंच से सुरखी विस में कथित अत्याचारों का मामला उठाया। कहा कि सेमरा गोपालमन के मृतक कृतेश पटेल के परिजन को प्रताडि़त किया गया है। जो भी मंत्री गोविंद राजपूत के विरुद्ध आवाज उठाता है तो वे उसका घर या दुकान तुड़वा देते हैं। गीता राय, दशरथ अहिरवार और राजकुमार धनौरा पर अत्याचार हुआ है। नाथ ने कृतेश के पिता राजू, मां लीलावती व धनौरा के परिजन से मुलाकात की।

मशीन की बैटरी डाउन होने वाली है

नरसिंहपुर के करेली में आयोजित सभा में कमलनाथ ने कहा कि झूठे वादों पर भरोसा नहीं करना, उनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही है। अब जल्दी ही इस मशीन की बैटरी डाउन होने वाली है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद चिंकी बोरास बैराज परियोजना में जिन किसानों की जमीन जा रही है उन्हें पुन: जांच-सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ