Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा स्मार्ट सिटी कान्क्लेव और राष्ट्रपति जी के कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर स्मार्ट सिटी कान्क्लेव और राष्ट्रपति जी के कार्यक्रमों की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अतिथियों के इंदौर भ्रमण की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होंने 27 सितम्बर को राष्ट्रपति जी ‍के प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों कि बिन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी व्यवस्थाएं कार्यक्रमों की गरिमा के अनुरूप सुनिश्चित हो। उन्होंने राष्ट्रपति जी के आगमन से लेकर उनके प्रस्थान तक की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने 26 और 27 सितम्बर को इंदौर में आयोजित स्मार्ट सिटी कॉन्क्लेव के दौरान आने वाले अतिमहत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण अतिथियों तथा प्रतिनिधियों के आगमनप्रस्थानउनके आवासआवागमनभोजनस्वागत सत्कारआकस्मिक चिकित्सा प्लान आदि की बिन्दुवार समीक्षा भी की। उन्होंने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी लिया। अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश भी दिये।

            बताया गया कि इंडिया स्मार्ट सिटी कान्क्लेव 26 और 27 सितम्बर को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। 26 सितम्बर को शहरी आवास एवं विकास मंत्री स्मार्ट सिटी एक्जीबिसन का शुभारंभ करेंगे। अगले दिन 27 सितम्बर को राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू स्मार्ट सिटी पुरस्कारों का वितरण करेंगी। इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार अतिथियों का आगमन होगा। इसमें देश के स्मार्ट शहरों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीनगर निगम आयुक्तमहापौरअन्य वरिष्ठ अधिकारी स्मार्ट सिटी के अलावा अन्य शहरों के भी महापौरनगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारी भाग लेंगे। ब्रिलियंन कन्वेंशन सेंटर में सभी स्मार्ट शहरों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इस प्रदर्शनी में उनके द्वारा किये गये नवाचारों को प्रदर्शित किया जायेगा। अतिथियों को इंदौर के नवाचार दिखाये जाएंगे। साथ ही उन्हें महाकाल लोक का भ्रमण भी कराया जायेगा। मेहमानों को शटल बस से भ्रमण कराया जायेगा। मेहमानों के सहयोग के लिये लाइजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ