Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की रिकॉर्ड जीत:स्टेडियम में गूंजा भारत माता की जय, 56 दुकान सहित शहर के कई इलाकों में जश्न

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला  इंदौर में भारत ने जीत लिया। इसके साथ ही स्टेडियम सहित पूरे शहर में आतिशबाजी और जश्न का माहौल शुरू हो गया। मैच जीतने के बाद स्टेडियम में भारत माता की जय के नारे लगे।

लगातार गिर रहे ऑस्ट्रेलिया के विकेट के कारण भारत की जीत पहले से तय हो चुकी थी। इसके चलते युवाओं ने भी तैयारियां कर रखी थीं। शहर के अलग अलग इलाकों में युवाओं के हाथों में तिरंगा झंडा लहरा रहा है और जोरदार आतिशबाजी शुरू हो गई। 56 दुकान में पहुंच कर लोगों ने जश्न मनाया। भारतीय टीम को भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर बधाई दी है।

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चार सौ रन का टारगेट दिया और शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हराया। इतना ही नहीं, टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है।

मैच में दो बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत मैदान को कवर किया और कवर्स के ऊपर से वाइपर के जरिए पानी हटाने का काम शुरू किया। बारिश रुकते ही दोबारा मैच शुरू हो गया।

वनडे मैच के लिए फिर लकी साबित हुआ इंदौर, 7वा वनडे भारत ने जीता

  • 15 अप्रैल 2006 - भारत इंग्लैंड से 7 विकेट से जीता
  • 17 नवंबर 2008 - भारत इंग्लैंड से 54 रनों से जीता
  • 8 दिसंबर 2011 - भारत वेस्टइंडीज से 153 रनों से जीता
  • 14 अक्टूबर 2015 - भारत दक्षिण अफ्रीका से 22 रनों से जीता
  • 24 सितंबर 2017 - भारत ऑस्ट्रेलिया से 5 विकेट से जीता
  • 24 सितंबर 2023 - भारत ऑस्ट्रेलिया से 99 रन से जीता
बारिश के कारण एक बार फिर मैच रोका गया। दर्शकों में बारिश के बावजूद जोरदार उत्साह बना हुआ है।
बारिश के कारण एक बार फिर मैच रोका गया। दर्शकों में बारिश के बावजूद जोरदार उत्साह बना हुआ है।

इसके पहले दोपहर में बारिश के कारण कुछ देर के लिए मैच रोका गया था। लेकिन जैसे ही इंडियन बैट्समैन क्रीज पर उतरे वे धड़ाधड़ रन बनाने लगे। तब मौसम साफ होने के चलते बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद कम लग रही थी लेकिन देर शाम दोबारा बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ा है। दर्शकों का कहना है कि जितनी रोमांचक भारत की बैटिंग रही है उतनी ही रोमांचक ऑस्ट्रेलिया की भी होगी।

कुछ दर्शकों ने कहा कि श्रेयस और शुभमन ने आज विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमी दूर कर दी। होलकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दावा है कि वे आज इस स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों का कमाल भी देखेंगे।

होलकर स्टेडियम में यह 7वां वनडे मैच है। दोनों टीम के खिलाड़ी रविवार सुबह 11.50 बजे होलकर स्टेडियम पहुंच गए। मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक स्टेडियम में मौजूद हैं। बारिश की वजह से मैच कुछ देर के लिए रोका गया था। हल्की बारिश शुरू होते ही पूरे ग्राउंड को कवर कर दिया गया। हालाकि कुछ देर बाद ही धूप खिली और मैच फिर से शुरू होगा है।

हल्की बारिश के कारण कुछ देर के लिए मैच रोका गया था, मैदान को ग्राउंड स्टाफ द्वारा तुरंत कवर किया गया।
हल्की बारिश के कारण कुछ देर के लिए मैच रोका गया था, मैदान को ग्राउंड स्टाफ द्वारा तुरंत कवर किया गया।

भारतीय टीम पहले बैटिंग कर रह रही है। फैंस में जोश और उत्साह देखते बन रहा है। पूरा मैदान बारिश के आशंका के बावजूद दर्शकों से भरा हुआ है। इनमें बच्चे, युवा, दिव्यांग व महिला फैंस भी शामिल हैं। कई दर्शक अन्य शहरों से भी आए हैं। स्टेडियम में मौजूद फैंस काफी जोश के साथ खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए चीयर्स कर रहे हैं। मैच में स्वच्छता क्रांति के प्रेरक बने सैफ़ुद्दीन शाजापुर वाला भी अपनी अनोखी वेशभूषा में पहुंचे हैं। सैफ़ुद्दीन 8 साल में 700 से ज्यादा गांव में सफाई अभियान की जागरूकता फैला चुके हैं। वो होलकर स्टेडियम में होने वाले हर मैच में आते है। इसके आलावा धोनी के फैन राम बाबू भी स्टेडियम पहुंचे हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें चार्टर्ड बस से होलकर स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। यहां 1.30 बजे से मैच शुरू हुआ।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें चार्टर्ड बस से होलकर स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। यहां 1.30 बजे से मैच शुरू हुआ।

इंदौर पहुंचने से पहले ही भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'Mohali ✅ (Done) Indore, next' लिखा था। एयरपोर्ट से दोनों टीमें सीधे होटल पहुंचीं। यहां उनका होटल स्टाफ ने स्वागत किया। भारतीय टीम रेडिसन होटल जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम मैरियट होटल में ठहरी है।

इंदौर में होटल के अंदर जाते भारतीय टीम के कप्तान राहुल और रवींद्र जडेजा।
इंदौर में होटल के अंदर जाते भारतीय टीम के कप्तान राहुल और रवींद्र जडेजा।

देखिए प्लेइंग-11

भारत : केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान),​​​​​ डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शट, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, जोस इंग्लिस, सॉन एबॉट, एडम जंपा, जोश हैजलवुड और स्पेंसर जॉनसन।

मैच जीते तो सीरीज जीत लेंगे

यह मुकाबला जीतने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज जीत लेगी। फिलहाल, टीम इंडिया 1-0 की बढ़त पर है। इस मैच में जीत के साथ ही भारतीय टीम 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वऩे वर्ल्ड कप में दुनिया की नंबर-1 टीम के तौर पर उतरना भी सुनिश्चित कर लेगी। भारत अभी नंबर-1 पर है। वर्ल्ड कप में नंबर-1 के तौर पर एंट्री के लिए टीम को सीरीज के दो मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है।

मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू हो गया है। इसका लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा पर किया जाएगा। भारत ने शुक्रवार को मोहाली में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। इस मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की। वहीं, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए।

पहले वनडे में श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। वे 3 रन पर रनआउट हो गए थे। अब श्रेयस इंदौर वनडे में रन बनाने की कोशिश करेंगे। शमी और सूर्यकुमार का फॉर्म टीम के लिए सकारात्मक बात है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम को मोगरे की फूल माला पहनाकर होटल मैरियट में स्वागत किया गया।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को मोगरे की फूल माला पहनाकर होटल मैरियट में स्वागत किया गया।
इंदौर में होटल के अंदर जाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।
इंदौर में होटल के अंदर जाते टीम इंडिया के खिलाड़ी।

देर शाम मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 24 सितंबर को इंदौर में बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार शहर में हल्की बारिश हो सकती है। देर शाम जारी हुए अलर्ट में इंदौर में अगले 24 घंटे में दो से लेकर चार इंच बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

24 सितंबर के लिए जारी पूर्वानुमान में इंदौर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
24 सितंबर के लिए जारी पूर्वानुमान में इंदौर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
होटल के अंदर और बाहर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
होटल के अंदर और बाहर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

विराट, रोहित, हार्दिक की खलेगी कमी

इंदौर में होने वाले मैच के लिए भारतीय टीम में सीनियर खिलाडि़यों को आराम दिया है। इससे स्थानीय प्रशंसकों को सितारा बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और हरफनमौला हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी। हालांकि इनके अलावा भी टीम में कई बड़े नाम मौजूद हैं।

इंदौर में वनडे और टी-20 में स्टेडियम दर्शकों से भरा रहता है। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजीव राव ने बताया कि भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं। इस मैच में भी स्टेडियम पैक रहने की उम्मीद है।

इंदौर आने से पहले कप्तान राहुल ने सेल्फी पोस्ट की।
इंदौर आने से पहले कप्तान राहुल ने सेल्फी पोस्ट की।

होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर वनडे रिकॉर्ड्स

भारतीय टीम ने होलकर स्टेडियम में अब तक 6 मैच जीते हैं। एक भी वनडे मैच नहीं हारा है। मेन इन ब्लू ने चार बार टॉस जीता है और दो टॉस हारे हैं। होलकर स्टेडियम में पहला वनडे अप्रैल 2006 को खेला गया था।
भारतीय टीम ने होलकर स्टेडियम में अब तक 6 मैच जीते हैं। एक भी वनडे मैच नहीं हारा है। मेन इन ब्लू ने चार बार टॉस जीता है और दो टॉस हारे हैं। होलकर स्टेडियम में पहला वनडे अप्रैल 2006 को खेला गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ