Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एडमिशन मैराथन:सरकारी कॉलेजों की सौ फीसदी सीटें अलॉट, 60 प्रतिशत पर भी नहीं मिला कोई कॉलेज

कॉलेजाें में परंपरागत यूजी और पीजी काेर्स में एडमिशन की पांचवीं लिस्ट जारी हो गई है। - Dainik Bhaskar

कॉलेजाें में परंपरागत यूजी और पीजी काेर्स में एडमिशन की पांचवीं लिस्ट जारी हो गई है।

कॉलेजाें में परंपरागत यूजी और पीजी काेर्स में एडमिशन की पांचवीं लिस्ट जारी हो गई है। दोनों ने ही सरकारी कॉलेजों की सौ फीसदी सीटें अलॉट हो गई है। जबकि प्राइवेट कॉलेजों की 70 फीसदी तक सीटें अलॉट हो पाई हैं। बीए बीकॉम , बीएससी और बीबीए जैसे यूजी तथा एमकॉम, एमए, एमएससी जैसे परंपरागत पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए यह प्रक्रिया चल रही है।

होलकर कॉलेज के सीनियर प्रोफेसर डॉ. आरसी दीक्षित का कहना है की यूजी-पीजी दोनों में लगभग सौ फीसदी सीटों पर अलॉटमेंट आ गया है। अब 4 अगस्त तक छात्रों को फीस भरना होगी। खास बात यह है की जनरल कैटेगरी के छात्र को 60 फीसदी पर भी कोई कॉलेज अलॉट नहीं हुआ है।

अंतिम राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज से होंगे शुरू, विद्यार्थियों ने कहा- इसके बाद एक और मौका मिले

एक और नया राउंड शुरू होने जा रहा है। 1 अगस्त से यूजी तथा पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हाेंगे। खास बात यह है कि इस नए राउंड से अकेले इंदाैर में बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए व बीसीए जैसे यूजी तथा एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे पीजी काेर्स की 20 हजार से ज्यादा खाली सीटों पर अलॉटमेंट आने का अनुमान है, क्योंकि यह अतिरिक्त राउंड नहीं मिलने पर अनुदान प्राप्त व निजी कॉलेजाें में यह सीटें खाली रहने का अंदेशा था।

4 दिन में भरना होगी फीस, 15 हजार सीटें अलॉट

फिलहाल 141 (38 अल्पसंख्यक कॉलेज सहित) कॉलेजाें की 45 हजार सीटें खाली थी। करीब 15 हजार सीटों पर अलॉटमेंट आया है। दिन में फीस भरना होगी। इन राउंड में भी शहर के अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त 38 कॉलेज शामिल हैं। अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कॉलेजाें में रजिस्ट्रेशन अलग से हाेते हैं लेकिन अलॉटमेंट तथा बाकी सारी प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग ही अलग पाेर्टल पर कर रहा है।

  • 1 से 5 अगस्त तक यूजी-पीजी दाेनाें काेर्स के लिए रजिस्ट्रेशन हाेंगे। च्वॉइस फिलिंग या री-च्वॉइस फिलिंग भी साथ हाेगी।
  • 2 से 7 अगस्त तक दस्तावेजाें का सत्यापन हाेगा।
  • 10 अगस्त काे यूजी व 11 काे पीजी की एडमिशन लिस्ट कॉलेज में तथा ऑनलाइन जारी हाेगी।
  • 14अगस्त तक यूजी व 16 तक पीजी के छात्र फीस जमा कर सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ