Header Ads Widget

Responsive Advertisement

दर्दनाक हादसा:बाणगंगा ब्रिज पर बेकाबू हुई क्रेन, दो बाइक को टक्कर मार 200 फीट तक घसीटा; 4 की मौत

ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस बोली- क्रेन के ब्रेक फेल नहीं - Dainik Bhaskar

ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस बोली- क्रेन के ब्रेक फेल नहीं

बाणगंगा ब्रिज पर मंगलवार शाम 6.13 बजे एक क्रेन बेकाबू हो गई और पांच लोगों को राैंद दिया। हादसे में छह साल के मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई। ब्रिज उतर रही क्रेन ने सबसे पहले ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, जो टक्कर से पास की दुकान के खंबे में जा घुसा। इसके बाद क्रेन ने दो बाइक को चपेट में लिया और उन्हें 200 फीट तक घसीटती रही।

दोनों बाइक के परखच्चे उड़ाने के बाद भी क्रेन नहीं रुकी और सामने खड़ी भदौरिया ट्रेवल्स की बस से टकराकर रुकी। बाणगंगा पुलिस के अनुसार एक बाइक पर महिला सहित चार लोग सवार थे। रितेश (16) पिता दिनेश किशोरी अपने भाई शरद (6), मां शारदा और मौसेरे भाई राज (13) पिता चंगीराम को लेकर जा रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर एक निजी कंपनी के मैनेजर सुनील (56) पिता मदनलाल परमार सवार थे। हादसे में रितेश, शरद निवासी कावेरी नगर, राज निवासी डबल चौकी और सुनील निवासी संगम नगर की माैत हो गई। वहीं शारदा किशोरी गंभीर रूप से जख्मी हुई है। उनके दोनों पैर पूरी तरह कुचल गए। पुलिस का कहना है, तकनीकी जांच के बाद ही पता चलेगा घटना कैसे हुई। क्रेन ड्राइवर अनीस को गिरफ्तार किया है। ब्रेक फेल नहीं थे हम क्रेन को कॉरिडोर बनाकर ले गए।

  • क्रेन पहले ऑटो रिक्शा से टकराई, जो दूसरी ओर गया
  • एक महिला के दोनों पैर कुचल गए

आपबीती: पूरी सड़क पर खून ही खून था
टक्कर ऐसी थी कि मैं कुछ समझ नहीं पाया। रिक्शा से उतरा तो पूरी सड़क पर खून ही खून था। 6 साल के बच्चे के जूते पड़े थे, पर उसका शव नहीं दिख रहा था। एक हेलमेट पड़ा था। सभी शव ऐसे हो गए थे कि उन्हें पोटलियों में बांधना पड़ा। क्षणभर में चार जिंदगियां खत्म हो गई।

-रिक्शा चालक जहुरुद्दीन (जिसे सबसे पहले टक्कर लगी)

20 मिनट बाद आई पुलिस
मैं अपनी दुकान के बाहर खड़ा था, तभी हादसा हो गया। 20 मिनट बाद पुलिस आई। लंबा जाम लग गया था। घटना दुकान के कैमरे में कैद हुई है।

-विजय जाट (प्रत्यक्षदर्शी)

सीएम, गृहमंत्री ने किए ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से बात कर पीड़ित परिजन को हरसंभव मदद के निदेश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ