Header Ads Widget

Responsive Advertisement

वर्क ऑर्डर जारी:मल्हार आश्रम के नए भवन का भूमिपूजन कल, 55 करोड़ से पहला चरण

  • महाराजा शिवाजीराव के वर्क ऑर्डर जारी हो चुके

सीएम राइज स्कूल में शामिल शहर के दो पुराने स्कूलों के नवनिर्माण का भूमिपूजन इसी सप्ताह होने जा रहा है। इसमें मल्हार आश्रम स्कूल के री-डेवलपमेंट के कार्य की शुरुआत 55 करोड़ रुपए की लागत से होगी। इसका भूमिपूजन शुक्रवार को होगा। वहीं, 25 कराेड़ की लागत से महाराजा शिवाजीराव स्कूल को भी मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। इसका भूमिपूजन शनिवार को होगा। इसके तो वर्क ऑर्डर भी जारी हो चुके हैं। दोनों स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। दोनों की नई बिल्डिंग के साथ ही व्यवस्थित पार्किंग, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, इंटरनेशनल लेवल का स्विमिंग पूल, अत्याधुनिक ई-लाइब्रेरी, लैब, कम्प्यूटर लैब, ऑडिटोरियम और गार्डन भी बनाए जाएंगे।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि भूमिपूजन के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। महाराजा शिवाजीराव स्कूल के तो वर्क आर्डर भी जारी हो चुके हैं। हम एक कमेटी बना रहे हैं जो हर माह काम की समीक्षा करेगी। तय समय में काम पूरा हो, इसके लिए भी मॉनिटरिंग होगी। दोनों स्कूलों को देश के मॉडल स्कूलों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। यही नहीं, अगले चरण में और काफी सारी सुविधाओं के लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही छात्र संख्या के लिहाज से कम्प्यूटर, किताबें और खेल सुविधाओं का भी बजट में प्रावधान रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ