Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर की नई उड़ान:ग्रीन एनर्जी बॉन्ड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड, गुजरात-महाराष्ट्र के निवेशक ज्यादा; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेल बजाकर लिस्टिंग की

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मंगलवार काे 244 कराेड़ के इंदौर नगर निगम के ग्रीन एनर्जी बॉन्ड की लिस्टिंग हुई। - Dainik Bhaskar

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मंगलवार काे 244 कराेड़ के इंदौर नगर निगम के ग्रीन एनर्जी बॉन्ड की लिस्टिंग हुई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मंगलवार काे 244 कराेड़ के इंदौर नगर निगम के ग्रीन एनर्जी बॉन्ड की लिस्टिंग हुई। भोपाल के मिंटो हॉल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने बेल बजाकर लिस्टिंग की। कुल 6845 निवेशकों ने बॉन्ड के लिए आवेदन किया था। इनमें से 5650 काे आवंटन हुआ। निगम काे 120 कराेड़ की सिंगल एप्लीकेशन भी मिली। खास बात यह भी है कि साढ़े पांच हजार से ज्यादा रिटेल निवेशक थे।

सबसे ज्यादा गुजरात व महाराष्ट्र के निवेशक हैं। बॉण्ड को चार श्रेणियों में एनएसई में लाया गया है। पहला 3 साल, दूसरा 3 साल, तीसरा 7 साल और चौथा 9 साल के लिए है। पहले ही दिन बड़ी संख्या में इसकी खरीदी-ब्रिक्री हुई। तीनों कैटेगरी में ट्रेडिंग की संख्या 15 करोड़ से ज्यादा ही रही।

तीन साल साल वाली श्रेणी में 247.50 रुपए पर ओपन हुआ। अधिकतम 254 तक पहुंचा और 251.39 रु. पर बंद हुआ। पांच साल वाली श्रेणी में भी यह 253.70 रुपए पर ओपन हुआ, जाे 254.50 तक पहुंचा। इसके बाद 252 रुपए पर क्लोज हुआ। सात साल वाली श्रेणी के बॉण्ड 251 रुपए पर ओपन हुए और 252.01 पैसे पर बंद हुआ।

  • 120 करोड़ का सबसे बड़ा निवेश
  • 5500 से ज्यादा रिटेल निवेशक
  • 03 कैटेगरी में रहेंगे ग्रीन बॉन्ड

देश का पहला प्रयोग सांची में- इंसान के पैदल चलने से पैदा होगी बिजली; इंदौर भी बनेगी सोलर सिटी : सीएम इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के सबसे स्वच्छ शहर ने ग्रीन बॉन्ड को एनएसई में लिस्टिंग कर नई दिशा दी है। जल्द ही प्रदेश की 5 अन्य नगरीय निकाय भी बॉन्ड लेकर आएंगे।

इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और रीवा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सौर दिवस 3 मई को सांची देश की पहली सोलर सिटी बन जाएगी। सांची स्तूप के पास एनर्जी फ्लोर विकसित किया जा रहा है। इस पर जितना लोग पैदल चलेंगे, यह उतनी बिजली पैदा करेगा। सीएम ने इंदौर को भी सोलर सिटी बनाने की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ