Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत माता की रक्षा में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान अविस्मरणीय- श्री सत्तन

भारत माता की रक्षा में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान अविस्मरणीय- श्री सत्तन
9 विभुतियों को आजाद अवार्ड देकर किया सम्मानित
इंदौर। राष्ट्र की आराधना में अपने आप को समर्पित करने वाले लोग भारत माता की रक्षा करने के लिये अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद का बलिदान अविस्मरणीय है। दु:खो, अभावों और पीढ़ाओं में अपनी जिन्दगी बिताने वाले देशभक्त आजाद ही है। कुछ लोग एक बार मुक्ति को प्राप्त कर खो जाते हैं। चन्द्रशेखर आजाद, भगतसिंह, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस, महात्मा गांधी, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी, भगतसिंह, राजगुरू, सुखदेव, रामप्रसाद बिसमिल, असफाक उल्लाखां जैसी विभुति कहलाते हैं। चन्द्रशेखर आजाद भारत माता के लिए अंग्रेजो से सुजलाम सुफलाम की भावना से आजादी की लड़ाई लड़ी। दुर्गा भाभीजी प्रेरणा दायक बलिदानी को नमन है। प्रेरणा शहीदो से हम नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई सांत हो जाएगी। वीरो की हम पूजा नहीं करेंगे तो वीरता सचमुच बांझ हो जाएगी।
उक्त विचार गीता रामेश्वरम् पारमार्थिक न्यास के तत्वावधान में आयोजित अमर शहीद चन्द्रशेखर अवार्ड से सम्मानित 9 विभुतियों के सम्मान में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे राष्ट्रकवि एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन ने जोशभरे अंदाज में कहे। श्री सत्तन ने नेहरू, गांधी, इन्दिरा, राजीव के बलिदान को भी देश की आजादी का हिस्सा बताया।
अध्यक्षता कर रहे शहर काजी डॉ. इशरत अली ने कहा कि शहीदो की शहादत से ही आज हम अपने देश में खुली हवाओं में सांसे ले रहे हैं। उन्हें याद कर उनके मार्गदर्शो पर चलना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम का स्वागत भाषण देते हुए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने सम्मानित हुए सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की।
इस अवसर पर दृष्टिबाधित कु. हर्षिता जायसवाल ने ए मेरे वतन के लोगो गीत गाकर देशभक्ति की प्रेरणा को जगाया।
आगे जानकारी देते हुए समाजसेवी मदन परमालिया एवं विनोद सत्यनारायण पटेल ने बताया कि देश के शहीदे आजम चन्द्रशेखर आजाद को सम्मानपूर्वक याद कर उनके सम्मान में राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, सर्वधर्म के लिए कार्य करने वाले प्रतिवर्ष गणेश एवं दुर्गा प्रतिमा बैठाकर सौहार्द का वातावरण में योगदान के लिए शारूख खान पिता ईशाक खान, मेहबूब खान पिता रसूल खान, महिला एवं बाल विकास विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे सेवक राजेश मेहरा, आजाद हिन्द फौज के सिक्रेट सर्च वारंट ऑफिसर रहे स्व. केशवराव काम्बले के पुत्र श्याम काम्बले, खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक खो-खो में विजेता कु. जाह्नवी यादव, जिमनास्टमिक में घनश्याम बिल्लौरे एवं रोलर बास्केट बाल खिलाड़ी कु. सोनम प्रजापति देवास, शुटिंग में द्रोणा अहिरवार, समाजसेवी श्रवण वर्मा को शाल-श्रीफल, स्मृति चिन्ह, अभिनंदन पत्र देकर मालवीय पगड़ी पहनाकर चन्द्रशेखर अवार्ड  से सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
अतिथियों का स्वागत रमेश मोर्य, शहनाज खान, संजय यादव, देवीलाल गुर्जर, गणेश वर्मा, संजय जयंत, राजेन्द्र चन्देल, मिथिलेष जोशी, जगदीश जोशी आदि ने किया।
संचालन मदन परमालिया ने किया। आभार राहुल निहोरे ने माना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ