Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर में सोशल मीडिया पर ट्रैफिक की पाठशाला:जो करेगा यातायात नियमों का सम्मान वो कहलाएगा 'सेफ्टी मान'

ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता आए इसे लेकर इंदौर ट्रैफिक पुलिस कई अभियान चलाती आई है। इन अभियानों में पुलिस चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश देने के साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों का मुंह तक मीठा करा चुकी है। इसी कड़ी में ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने सोशल मीडिया पर अनूठी पहल शुरू की है, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति अवेयर हो सके और ट्रैफिक नियमों का पालन करें। 

पहले तो आपको बता दे कि ट्रैफिक की इस पहल को ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सुमन्त सिंह कछावा ने शुरू किया है। इसे नाम दिया है सेफ्टी मान, ट्रैफिक की पाठशाला। इस पाठशाला के माध्यम से वे सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे है, ताकि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर सके और खुद भी व दूसरे भी सुरक्षित रह सके। आपको बताते है इस पहल के बारे में कि इसमें क्या कुछ वे कर रहे है।

आपने शक्तिमान सीरियल देखा होगा या शक्तिमान के किरदार के बारे में सुना होगा। शक्तिमान अपने वक्त का काफी ‌फेमस सीरियल रहा है और शक्तिमान को काफी लोग जानते है पहचानते है। शक्तिमान की तर्ज पर ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने सेफ्टी मान का कॉन्सेप्ट लेकर आए है। ये कॉन्सेप्ट उन्होंने एक उद्देश्य के लिए तैयार किया है। इस कॉन्सेप्ट में ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाला उसे जानने वाला सेफ्टी मान बन सकता है।

क्विज के माध्यम से पूछ रहे सवाल के जवाब

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सुमन्त सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्होंने दो दिन पहले ही इस सेफ्टी मान (ट्रैफिक की पाठशाला) की शुरुआत की है। इसमें एक लाइन ओर भी खास है इस पाठशाला में उन्होंने लिखा है कि छोटी-छोटी मगर मोटी बातें। इस पाठशाला में ट्रैफिक से जुड़े अलग-अलग सवाल पूछे। जिसमें ट्रैफिक के साइन दिखाकर उसके चार ऑप्शन पूछे है, इन ऑप्शन में से सही ऑप्शन का कमेंट में जवाब देना है। कई लोगों ने इसके जवाब भी दिए है।

जो करेगा यातायात नियमों का सम्मान वहीं कहलाएगा सेफ्टी मान…

सुमन्त का कहना है कि शक्तिमान को माना जाता है कि वह बुराइयों पर विजय प्राप्त करते है। छोटी-छोटी मगर मोटी बातें वे सीख के रूप में बताते थे। इसी कड़ी में शक्तिमान की तर्ज पर सेफ्टी मान (ट्रैफिक की पाठशाला) की शुरुआत सोशल मीडिया पर की है। इस पाठशाला में क्विज के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों के पहले अवेयर करने की कोशिश की जा रही है। आज के वक्त में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा करते है। ऐसे में उन तक पहुंचने और उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी के बारे में अवेयर करने का सबसे आसान माध्यम सोशल मीडिया है। इसलिए इस पर इसे शुरू किया गया है। जनता को ट्रैफिक नियमों का पता चले और लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें। इस ट्रैफिक क्विज को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। इसलिए कहा गया है कि जो करता है यातायात नियमों का सम्मान वहीं कहलाता है सेफ्टीमान।

इस तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे क्विज के सवाल।
इस तरह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे क्विज के सवाल।

ज्यादा से ज्यादा शेयर करते है लोग

सुमन्त का कहना है कि उनके द्वारा जो ये कैंपेन चलाया जा रहा है उसे लोग काफी सराह रहे है। खास बात यह है कि उन्हें जानने पहचानने वाले लोग इस कैंपेन को ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर भी कर रहे है। इस कैंपेन की शुरुआत उन्होंने दो दिन पहले कि है जिसका अच्छा प्रतिसाद भी उन्हें मिल रहा है। लोग इस कैंपेन को ट्वीटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर रहे है। सुमन्त का अनुमान है कि इससे ट्रैफिक नियमों का पालन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को उम्मीद है कि लोग इस माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक होंगे।
ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को उम्मीद है कि लोग इस माध्यम से ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक होंगे।

कोई भी बन सकता है सेफ्टी मान

ट्रैफिक कॉन्स्टेबल का कहना है कि इस कैंपेन में कोई भी सेफ्टी मान बन सकता है। जो यातायात नियमों का पालन करेगा इस क्विज में जवाब देगा वह सेफ्टी मान है। सुमन्त ने बताया कि सेफ्टी मान का कैरेक्टर भी आने वाले दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद चौराहे पर उतारा जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की है कि आप सभी सेफ्टी मान बने और यातायात जागरूकता में सहयोग करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ