Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विकास यात्रा में दिव्यांगजनो को 26 लाख रुपये की दी गई सौगात



*सांसद श्री शंकर लालवानीकलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा विधायक श्री रमेश मेंदोला ने दिव्यांग जनों को वितरित किए जरूरत के सहायक उपकरण*

---------

*अवंतिका गैस लिमिटेड के सहयोग से 212 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित*

       इंदौर जिले में विकास यात्रा के दौरान आज दिव्यांगजनों को सौगात के रूप में 26 लाख रूपये से अधिक के सहायक उपकरण वितरित किये गये। यह उपकरण सांसद श्री शंकर लालवानीकलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा विधायक श्री रमेश मेंदोला ने दिव्यांग जनों को वितरित किए। इन उपकरणों से जिले के 212 दिव्यांगजन लाभान्वित हुये। दिव्यांगजनों के लिये यह उपकरण और सहायता राशि आवंतिका गैस लिमिटेड द्वारा सीएसआर फण्ड से दी गयी।

       सामाजिक कल्याण परिसर परदेशीपुरा में आज अवंतिका गैस लिमिटेड की सी.एस.आर. योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरणों के वितरण शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर में आज 26 लाख 41 हजार 418 की लागत के 346 सहायक उपकरण नि:शुल्क वितरित किये गये।

       जिला प्रशासन के सहयोग से दिव्यांगों के चिन्हीकरण/पंजीकरण के लिये एलिम्को द्वारा 09 दिसम्बर, 2022 को जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र परदेशीपुरा में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें 212 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया था। आज पूर्व चिन्हित दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के सहायक उपकरण वितरित किये गये। जिनमें बैटरी चालित मोटोराईज्‍ड ट्राईसाइकिलट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, विशेष आवश्यकता वाले बच्चों हेतु एमएसआईईटी किटस्मार्ट फोनब्रेल केन आदि उपकरण शामिल थे।

        शिविर में आये दिव्यांगजनों को 22 मोटोराईज्ड ट्राईसाइकिल, 13 ट्राईसाइकिल, 06 व्हीलचेयर, 12 बैसाखी, 4 छड़ी, 16 कान की मशीन, 01 एमएसआईईडी किट, 110 ब्रेल केन, 110 स्मार्ट फोन वितरित किये गये।

       कार्यक्रम में अवंतिका गैस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अनुपम मुखोपाध्याय, वाणिज्यिक निर्देशक श्री गजानन परमारसंयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती सुचिता तुर्की बेकसामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन विभाग के श्री शैलेन्द्र सोलंकी, जिला विकास पुनर्वास केन्द्र की श्रीमती विजया शिंगार, एलिम्को उज्जैन के कनिष्ठ प्रबंधक श्री मृदुल अवस्थीश्री सुशील शर्मा, श्री अनुज धाकड़ एवं नगर के अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ