Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 के टॉप मोमेंट्स:​​​​​​​सूर्यकुमार के कमाल 2 फ्लाइंग कैच, एक को 4 फीट उछलकर पकड़ा; गिल ने एक हाथ से छक्का जड़ा

भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 में 168 रन के रिकॉर्ड अंतर से हरा दिया। मैच में शुभमन गिल ने शानदार 126 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक हाथ से 81 मीटर लंबा छक्का जड़ा। सूर्यकुमार यादव बैटिंग में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, लेकिन उसकी भरपाई फील्डिंग में उन्होंने बखूबी की। BCCI ने अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को यह मैच देखने के लिए इनवाइट किया था। विमेंस टीम के लिए सम्मान समारोह भी हुआ। चलिए तमाम मोमेंट्स को फिर से याद कर लेते हैं...

1.गिल ने मारा एक हाथ से छक्का
17वें ओवर में भारत के शुभमन गिल ने एक हाथ से छक्का मारा। ब्लेयर टिकनर ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ स्लोअर बॉल डाली। गिल ने इसे भांपा और मिड-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ दिया। गिल इस बॉल पर अपना बैलेंस खो बैठे और उनका एक हाथ बैट से छूट गया। लेकिन, दूसरे हाथ के कंट्रोल से ही बॉल बाउंड्री के बाहर चली गई। गिल इस वक्त 80 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे। वह 126 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 63 बॉल पर 126 रन की नॉटआउट पारी खेली। इस पारी में 7 छक्के और 12 चौके भी जड़े। शतक के बाद उन्होंने हेलमेट निकालकर हवा में उछल कर सेलिब्रेशन किया( इसके बाद उन्होंने बैट वाला हाथ कमर के पीछे कर दर्शकों के सामने झुककर अपने ट्रेडमार्क अंदाज में शतक को सेलिब्रट किया।

भारत के शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी में एक हाथ से शानदार छक्का जड़ा।
भारत के शुभमन गिल ने अपनी शतकीय पारी में एक हाथ से शानदार छक्का जड़ा।
टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया।
टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ने के बाद शुभमन गिल ने कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया।

2. सूर्या ने पकड़े 2 फ्लाइंग कैच

दूसरी पारी में पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर फिन एलन आउट हुए। हार्दिक पंड्या ने ऑफ साइड पर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल फेंकी। एलन इस पर कट करने गए, लेकिन बॉल बैट का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में चली गई। जहां स्लिप में खड़े सूर्यकुमार यादव ने हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। एलन 4 बॉल में 3 रन ही बना सके।

तीसरे ओवर में सूर्यकुमार यादव ने ग्लेन फिलिप्स का भी इसी तरह से कैच पकड़ा। हार्दिक पंड्या ने फिलिप्स को ऑफ स्टंप पर शॉर्ट ऑफ लेंथ बॉल डाली। बॉल ने बैट का बाहरी किनारा लिया और सूर्यकुमार के पास स्लिप में गई, जहां सूर्या ने फिर हवा में उछल कर कैच पकड़ लिया। फिलिप्स 2 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के सूर्यकुमार यादव ने हवा में 4 फीट उछल कर फिन एलेन का कैच पकड़ा।
भारत के सूर्यकुमार यादव ने हवा में 4 फीट उछल कर फिन एलेन का कैच पकड़ा।
तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्या ने हवा में उछलकर ग्लेन फिलिप्स का कैच पकड़ा।
तीसरे ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंद पर सूर्या ने हवा में उछलकर ग्लेन फिलिप्स का कैच पकड़ा।

3. ब्रेसवेल का डाइविंग कैच
पहली पारी में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने शानदार डाइविंग कैच पकड़ा। 13वें ओवर में ब्लेयर टिकनर की तीसरी बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने लेग साइड पर चेक शॉट खेला। बॉल मिड ऑन की ओर हवा में गई, जहां माइकल ब्रेसवेल ने अपने दाहिने तरफ डाइव मारकर शानदार कैच पकड़ लिया। सूर्युकमार यादव 13 बॉल में 24 रन बनाकर आउट हुए।

19वें ओवर में ब्रेसवेल ने एक बार फिर शानदार डाइविंग एफर्ट लगाया। बेन लिस्टर ने ओवर की तीसरी बॉल भारत के शुभमन गिल को लो-फुल टॉस फेंकी। गिल ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट खेला, जहां ब्रेसवेल ने हवा में डाइव मारकर एक हाथ से कैच किया, लेकिन डाइव मारने के दौरान बॉल उनके हाथ से छूट गई। बॉल बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए जा रही थी, लेकिन ब्रेसवेल के प्रयास के बाद एक ही रन आया।

न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने डाइविंग कैच पकड़कर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा।
न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने डाइविंग कैच पकड़कर सूर्यकुमार यादव को पवेलियन भेजा।

4. सचिन ने अंडर-19 महिला टीम का सम्मान किया
मैच शुरू होने से पहले भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम का सम्मान किया। टीम ने 29 जनवरी को साउथ अफ्रीका में पहला अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप जीता था। टीम इंडिया की सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सचिन ने कहा कि आप सभी ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

सचिन ने कहा कि यह जीत सालों तक याद रखी जाएगी। सम्मान के साथ BCCI ने अंडर-19 टीम को पुरस्कार के रूप में 5 करोड़ रुपए की राशि भी भेंट की।

भारत की अंडर-19 विमेंस क्रिकेट टीम को BCCI ने पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए भी दिए।
भारत की अंडर-19 विमेंस क्रिकेट टीम को BCCI ने पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए भी दिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ