Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण जिला सभा भोपाल के तत्वाधान में नववर्ष मिलन और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन श्यामला हिल्स स्थित राज्य संग्रहालय में किया गया।

 

नववर्ष मिलन समारोह में प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल ओम प्रकाश जागिड़ ( भारतीय सेना ) और विशेष अतिथिगण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय प्रधान कैलाश शर्मा बरनेला, प्रदेश अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा बरनेला, राष्ट्रीय उपप्रधान सुभाष शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, राष्ट्रीय महिला प्रचार मंत्री लता शर्मा तथा राष्ट्रीय उपप्रधान कैलाश शर्मा ने अध्यक्षता की जबकि विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के राष्ट्रीय संचालक वरिष्ठ समाजसेवी वीके विश्वकर्मा पांचालरत्न ने मंच का कुशल संचालन किया। जिला सभा अध्यक्ष महावीर प्रसाद शर्मा ने स्वागत भाषण दिया और सचिव कृष्ण रंजन शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

 
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हरीश जांगिड़, ओम प्रकाश शर्मा, मोटा राम सुतार, वंदना, शीतल आदि ने सुंदर संगीत की प्रस्तुति दी। प्रतिभा सम्मान समारोह कैलाश चंद्र शर्मा, सुभाष जांगिड़, पुखराज शर्मा, प्रदीप शर्मा, दीपक शर्मा, हेमंत शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। समारोह का विधिवत शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान विश्वकर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित व आरती से शुभारंभ किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातिप्राप्त मनीषियों,  प्रतिभावान महिलाओं, मेघावी छात्र - छात्राओं, खिलाड़ियों, संगीतकारों, कलाकारों आदि सहित 151 समाजसेवियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

 
कार्यक्रम में तिलक राज शर्मा को वर्ष 2021 -22 में हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित किए जाने, देव शर्मा को 50 मीटर राष्ट्रीय तैराकी में तृतीय स्थान ग्रहण करने, हितेश सुतार को आयुवर्ग 14 वर्ष का राज्य स्तरीय फुटबॉल टीम का नेतृत्व करने व यश जांगिड़ राज्य स्तरीय क्रिकेट एसोसिएशन में सम्मिलित होने पर ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया और उनको आगे बढऩे के लिए उनके उज्जवल भ्विष्य की कामना की गई।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल ओम प्रकाश जांगिड़ ने सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है। समाज में शिक्षा के प्रति जागरुकता होगी तो समाज स्वत: ही आगे बढ़ता रहेगा। विशेष अतिथि पूर्व राष्ट्रीय प्रधान कैलाश शर्मा बरनेला ने अपने सम्बोधन में विशेषकर बालिका शिक्षा पर जोर दिया। प्रतिस्पर्धा के दौर में विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा बरनेला ने कहा कि प्रतिभाओं का समय-समय पर सम्मान जरूरी है। समाज के विकास के लिए लोगों को एकजुट होने का आह्वान किया और राजनीति में भागीदारी पर विशेष बल देने की बात कही। पूरे मध्यप्रदेश निवासरत समाज के कार्यकर्ताओं के लिए विधायक हेतु उम्मीदवारी के लिए टिकट प्रदान करने की मांग मुख्यमंत्री से की जायेगी।
राष्ट्रीय उपप्रधान कैलाश शर्मा ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे हमेशा की तरह पढ़ाई करते रहें तथा उच्च शिक्षा ग्रहण कर देश व समाज का नाम रोशन करें। राष्ट्रीय उपप्रधान सुभाष शर्मा ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम समय समय पर करते रहने से समाज में जागरूकता आती है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने कहा कि प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती, आवश्यकता है तो उन्हें तराशकर निखारने की। राष्ट्रीय महिला प्रचार मंत्री लता शर्मा ने बताया कि ऐसे सामाजिक आयोजन न केवल समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं, बल्कि प्रतिभाओं को एक मंच भी प्रदान करते हैं।


महासभा की 116 वाँ स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दौड़ प्रतियोगिता में विजेताओं के आयु वर्ग 14 वर्ष में  प्रथम साक्षी रंजन शर्मा, द्वितीय वीर राज शर्मा, आयु वर्ग 16 वर्ष  प्रथम तिलक राज शर्मा, द्वितीय सत्य रंजन शर्मा को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। महिला वर्ग  प्रथम मीनाक्षी शर्मा, द्वितीय लक्ष्मी शर्मा, तृतीय विमला शर्मा को ट्रॉफी भेंट कर पुरुस्कृत किया गया। पुरुष आयु वर्ग 40 वर्ष  प्रथम ओम प्रकाश शर्मा, द्वितीय प्रदीप शर्मा, तृतीय कृष्ण रंजन शर्मा,आयु वर्ग 45 वर्ष प्रथम दीपक शर्मा, द्वितीय मोटाराम सुतार, आयु वर्ग 50 वर्ष  प्रथम पुखराज शर्मा, द्वितीय  बंसीलाल शर्मा, तृतीय पारसमल सुतार,आयु वर्ग  55 वर्ष प्रथम सुभाष जांगिड़, द्वितीय  महावीर प्रसाद शर्मा,आयु वर्ग  65 वर्ष प्रथम वीके विश्वकर्मा पांचालरत्न, द्वितीय राधे श्याम हंसवाल, तृतीय श्याम कुमार भधानिया आदि को ट्रॉफी प्रदान कर नवाजा गया।


कार्यक्रम राधे श्याम हंसवाल, दीपक शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, अशोक शर्मा, नंदकिशोर शर्मा, राधेश्याम  पेड़वार, बंसी लाल शर्मा, श्याम कुमार भदानिया, मुकेश शर्मा, पारसमल सुतार, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, दयाराम शर्मा, जागेश्वर शर्मा, महेंद्र कुमार शर्मा, राम नारायण विश्वकर्मा, द्वारका प्रसाद शर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, गोविंद शर्मा, रामअवतार शर्मा, मेघ रत्न शर्मा, आकाश शर्मा, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, मोहनी देवी, राधा विश्वकर्मा, उर्मिला शर्मा, मधु शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, संगीता शर्मा आदि सहित सैकड़ों सामाजिक भाई-बहनों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। रात्रिभोज के बाद कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ