Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करें

 किताबों से जानिए, क्यों खूब मेहनत करके बेहतर महसूस होता है, कैसे एक अच्छी आदत आपकी जिंदगी में मोड़ ले आती है?

ज्यादा मेहनत करेंगे तो बेहतर महसूस करेंगे
हमेशा अपने काम में गर्व महसूस करना चाहिए और दूसरों की कड़ी मेहनत और अच्छे काम की सराहना करनी चाहिए। अपने काम को पूरी लगन और कड़ी मेहनत के साथ करें। हमें अपने किए हुए काम का फल उस दिन मिलेगा, जब दुनिया हमारे काम की तारीफ करेगी और सफलता के पीछे आपकी कड़ी मेहनत देखेगी। जितनी मेहनत करेंगे उतना बेहतर महसूस करेंगे। 

एक अच्छी आदत जीवन बदल सकती है
जीवन में हम अपनी अच्छी आदतों की वजह से ही आगे बढ़ पाते हैं। बुरी आदतें हमें जंजीर में जकड़कर रखती हैं, हमें निर्णय नहीं लेने देतीं। आगे नहीं बढ़ने देतीं। केवल एक अच्छी आदत जीवन बदलने के लिए काफी है। आप अच्छी आदतों को अपने जीवन में शामिल करके आगे बढ़ सकते हैं। अच्छी आदतों के दम पर ही आप सफलता पा सकते हैं।

कर्म से ही नष्ट हो सकता है हर डर का अस्तित्व
जो लोग अपने साथ होने वाली हर चीज का श्रेय और दोष खुद ही लेते हैं, वो ही जीवन में आगे बढ़ते हैं और सफल होते हैं। कुछ लोग अपनी सफलता का श्रेय तो हमेशा लेते हैं, लेकिन अपनी असफलता का दोष दूसरों को दे देते हैं। आप अपने जीवन के किसी क्षेत्र में कितनी ज्यादा जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं और कितना नियंत्रण महसूस करते हैं- इनके बीच सीधा संबंध है।  

केवल बोलना नहीं, करना जरूरी है
जीवन-मूल्य ऐसी चीज नहीं हैं जिन्हें आप सुविधा अनुसार इस्तेमाल करें। परिस्थिति के अनुसार बदलने वाले मूल्यों की झलक तब मिलती है, जब कोई व्यक्ति कहता कुछ है और करता कुछ और है। किसी भी व्यक्ति की पहचान इस बात से नहीं होती कि वह क्या बोलता है, बल्कि इससे होती है कि वह क्या करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ