Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लंच प्रोग्राम:मोदी के लंच में होंगे 102 मेहमान, प्रदेश से 9 नाम संभावित; डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज के प्रमुख कार्यक्रम - Dainik Bhaskar

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज के प्रमुख कार्यक्रम
  • स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे प्रधानमंत्री

17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर आएंगे। यहां गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति को रिसीव करने के बाद स्वतंत्रता संग्राम में प्रवासी भारतीयों के योगदान पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1 बजे से लंच होगा, जिसे पीएम खुद होस्ट करेंगे। लंच में 102 गेस्ट शामिल होंगे।

इसमें गुयाना से राष्ट्रपति सहित चार, सूरीनाम के राष्ट्रपति सहित 5, ऑस्ट्रेलिया से जेनेटा मस्केरेन्हैंस, पनामा से 3, मलेशिया से 2, मॉरीशस से 7, यूके से मेयर ऑफ साउथ वॉक सुनील चोपड़ा, 24 पेनलिस्ट और 27 प्रवासी भारतीय सम्मान लेने वाले शामिल होंगे। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर, मनसुख मांडविया, वी. मुरलीधरन, मीनाक्षी लेखी, राजकुमार रंजन सिंह, विदेश सचिव विनय क्वात्रा सहित 10 और मप्र से राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, एसीएस मोहम्मद सुलेमान और दो फ्रेंड्स ऑफ एमपी के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस सूची में लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का भी नाम है। मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर का नाम भी जुड़ सकता है।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आज के प्रमुख कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे : मोदी का बीसीसी में आगमन होगा।
  • 10.25 : सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी व गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली को रिसीव करेंगे।
  • 10.30 : पीबीडी का थीम सांग बजेगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर स्वागत भाषण देंगे।
  • 10.38 : मुख्यमंत्री चौहान, राष्ट्रपति संतोखी और गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. अली का संबोधन होगा।
  • 11.00 : सुरक्षित जाएं-प्रशिक्षित जाएं थीम पर पोस्टल स्टैम्प लोकार्पित होगा।
  • 11.06 : पीएम मोदी का संबोधन होगा।
  • 11.24 : आजादी का अमृत महोत्सव विषय पर डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा।
  • 11.36 : ग्रुप फोटो होगा पीएम के साथ।
  • 12 से 1 बजे तक : पीएम की अलग-अलग देशों के राष्ट्रपति से मुलाकात होगी। गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति के साथ एमओयू एक्सचेंज होगा।
  • 1 बजे : हाईपावर लंच के बाद दोपहर 2 बजे बाद पीएम रवाना हो जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ