Header Ads Widget

Responsive Advertisement

NRI समिट को लेकर हाई अलर्ट पर इंदौर पुलिस:बीसीसी, एयरपोर्ट, होटलों में काम करने वाले 8 हजार कर्मचारियों का वैरिफिकेशन

8 जनवरी से इंदौर में शुरू होने जा रही तीन दिवसीय NRI समिट को लेकर इंदौर पुलिस हाई अलर्ट पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई सांसद जनेटा मैस्करेनहास सहित कई देशों से आने वाले वीवीआईपी के आगमन के मद्देजर सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जा रहा है। तीनों दिन समिट के आयोजन स्थल ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर में वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। इसके चलते सेंटर, आसपास की होटलों और एयरपोर्ट से जुड़े 8 हजार कर्मचारियों का वैरिफिकेशन शुरू किया गया है।

सम्मेलन में 5 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीयों और उद्योगपतियों के आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर काफी गंभीरता बरती जा रही है। इसके तहत खास तौर पर एयरपोर्ट के हर कर्मचारी का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एयरपोर्ट से आयोजन स्थल तक के मार्ग के बीच की तमाम बाधाएं हटा ली गई है। इस मार्ग के शहरी हिस्से में (कमर्शियल व रेसिडेंशियल) बिल्डिंगों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया है। गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर पर चल रहा मेट्रो का काम समिट खत्म होने तक (15 जनवरी तक) वह बंद रहेगा। मेट्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले कर्मचारियों का भी वैरिफिकेशन किया जा रहा है।

ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर में डिजिटल प्रदर्शनी के लिए बन रहा डोम।
ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर में डिजिटल प्रदर्शनी के लिए बन रहा डोम।

हर इनपुट पर बारीकी से निगाह

जिन 8 हजार कर्मचारियों का वैरिफिकेशन कराया जा रहा है, उनमें से 1800 दूसरे राज्यों के हैं, उनकी संबंधित शहरों से जानकारी क्रॉस की जा रही है। इस बड़े आयोजन में 56 देशों के राजदूत, तीन राष्ट्राध्यक्ष, 15 राज्यों के मुख्यमंत्री व राज्यपाल, कई केंद्रीय मंत्री, सांसद आदि शामिल होंगे। इसमें कुछ जेड+, जेड++ सुरक्षा प्राप्त है। इन तीनों दिन 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में जुटेंगे। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणा चारी मिश्र के मुताबिक ब्रिलियंट कनवैंशन सेंटर की माइक्रो-स्कैनिंग पूरी कर ली है। रोज सुरक्षा इंतजाम की समीक्षा की जा रही है। सुरक्षा संबंधी रिहर्सल शुरू हो चुकी है। इंटेलिजेंस टीम इनपुट पर निगाह रख रही है। इसके साथ ही पीएम और राष्ट्रपति के आगमन के दौरान एसपीजी और कमांडो दस्ते भी तैनात रहेंगे।

विदेश मंत्रालय से जारी होगी गाइड लाइन

दूसरी ओर विदेश मंत्रालय और गृह विभाग के अधिकारियों की टीमें भी इंदौर में सक्रिय हैं और वीवीआईपी की सुरक्षा सहित सभी तैयारियों और व्यवस्थाओं की जांच कर रही है। 8 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन शुरू हो रहा है ऐसे में तीन दिन पहले आयोजन स्थल एसपीजी के हाथों में होगा। इस बीच कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 व कोरोना को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसे लेकर शनिवार को एक बैठक रखी गई है। गाइड लाइन को लेकर सांसद शंकर लालवानी का कहना है कि विदेश मंत्रालय से जो भी गाइड लाइन जारी होगा, उसका पालन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ