Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऐसा पहली बार:प्रार्थना में विघ्न न हो, इसलिए कैथोलिक चर्च में इस बार नहीं दिखेंगे सांता, पास से मिलेगी एंट्री

क्रिसमस के उपलक्ष्य में व्हाइट चर्च में विद्युत सज्जा की गई। - Dainik Bhaskar

क्रिसमस के उपलक्ष्य में व्हाइट चर्च में विद्युत सज्जा की गई।
  • ईसाई समाज ने क्रिसमस सेलिब्रेशन के तरीकों में किए कुछ बदलाव

शहर के क्रिश्चियन समाज (कैथोलिक) ने इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन के तरीकों में बदलाव किए हैं। समाज प्रमुखों का मानना है कि कुछ कारणों से प्रभु ईशु की आराधना ठीक से नहीं हो पाती, उसमें विघ्न आता है। रेड चर्च में पैरिश काउंसिल मीटिंग में निर्णय लिया है कि शहर के सभी नौ कैथोलिक चर्च में सांता क्लॉज पर फोकस नहीं करेंगे। इससे प्रभु के जन्मदिन पर से ध्यान भटकता है और आमजन को लगता है कि यह सांता का बर्थडे है।

मीडिया प्रमुख बीए अलवारिस और रेड चर्च (यूथ) के वॉइस प्रेसीडेंट संजय डामोर ने बताया कि हम पूरे चर्च का डेकोरेशन कर रहे हैं और सांता क्लॉज को कोई स्थान नहीं दिया है। 24 दिसंबर की रात सारे कैथोलिक चर्च में केवल पास से ही एंट्री मिलेगी। समाजजन किन्हीं मित्रों को भी पास के जरिए ही बुला पाएंगे। 25 दिसंबर की सुबह से चर्च सभी के लिए खुले रहेंगे। कैथोलिक चर्च के प्रमुख बिशप डॉ. चाको ने बताया सांता क्लॉज भले व्यक्ति थे जो यीशु से प्रेरणा लेकर गरीबों की मदद करते थे, लेकिन लोग सोचते हैं कि क्रिसमस उन्हीं का बर्थडे है। यह गलतफहमी दूर करने के लिए हमने सांता को इस बार दूर रखा है। क्रिसमस की रात (24 दिसंबर) केवल निमंत्रण से एंट्री मिलेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ