Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अतिथि देवो भव::10 दिन तक सजाएंगे 150 बाजार, 56 दुकान पर मेहमानों को नि:शुल्क परोसेंगे व्यंजन

शहर में 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत, सत्कार किस तरह किया जाए। - Dainik Bhaskar

शहर में 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत, सत्कार किस तरह किया जाए।

शहर में 8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों का स्वागत, सत्कार किस तरह किया जाए, इस बारे में सोमवार को शहर के प्रबुद्धजन ने सुझाव दिए। सोमवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, संभागायुक्त डॉ. पवनकुमार शर्मा, कलेक्टर इलैया राजा, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारी से इस बारे में विस्तार से बात की।

सम्मेलन में 80 फीसदी मेहमान ऐसे होंगे, जो पहली बार इंदौर आएंगे। इसलिए शहर की स्वच्छता के अलावा उन्हें घर जैसा माहौल मुहैया करवाने की कोशिश की जाएगी। करीब 150 से ज्यादा बाजार हैं, जिनके संगठन ने उन्हें 10 दिन तक अलग थीम पर सजाने का जिम्मा लिया है। 56 दुकान एसोसिएशन ने घोषणा की है कि इन 10 दिनों में हर दुकान पर नि:शुल्क सिग्नेचर डिश मेहमानों को खिलाई जाएगी। मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट में इंदौरी नमकीन दिया जाएगा।

ऐतिहासिक धरोहरें दिखाई जाएंगी। देश के सबसे स्वच्छ शहर में अतिथि देवो भवः की तर्ज पर तैयारी की जा रही है। यह सुझाव भी आया कि एयरपोर्ट से जिन ब्रिज से मेहमान आएंगे, उन्हें फूलों से सुंदर बनाया जाएगा। फूलों की बारिश की जाएगी। क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन ने एक रंग में बाजार सजाने की बात कही है। तिलक लगाकर व गुलाब की कली देकर वे मेहमानों का स्वागत करेंगे। सुझाव देने वालों में सचिन बंसल, डॉ. राहुल भोसले, अनिल धूपर, अतुल सेठ, राम एरन, राधेश्याम शर्मा आदि शामिल रहे।

  • पद्मश्री जनक पलटा - मेहमाने के लिए हेल्थ इमरजेंसी की व्यवस्था पुख्ता की जाना चाहिए।
  • समाजसेवी डॉ. अनिल भंडारी - ईको फ्रेंडली कार्यक्रम हो। बाजारों में जगह-जगह मंच लगाकर मेहमानों का स्वागत किया जाना चाहिए।
  • समाजसेवी अरविंद बागड़ी - जिस तरह से उत्सव में हम सजावट करते हैं, उसी तरह मेहमान के स्वागत में शहर को सजाया जाएगा।
  • राजेंद्र मेहता, होटल्स एसोसिएशन - होटलों में मेहमानों के लिए अलग डेस्क बनाई जाएगी। कार्यक्रम स्थल तक मेहमानों को भिजवाने की अलग से व्यवस्था की जाएगी।
  • नितिन अग्रवाल, पाथ इंडिया - फूलों से स्वागत किया जाए। महू में आर्मी का बड़ा म्यूजियम है। मेहमानों को वहां विजिट कराएं।
  • योगेश मेहता, एआईएमपी - कार्यक्रम में शामिल मेहमानों को व्यावसायिक व औद्योगिक संस्थानों की विजिट करवाने की योजना है।
  • रमेश मंगल, शिक्षाविद् - स्टार पिन सभी की कॉलर पर लगाया जाए, ताकि मेहमानों को लगे कि वे देश के सबसे स्वच्छ शहर में हैं।
  • डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. आरके सोडानी : शहर में प्रमुख होटल्स या अन्य चिन्हित जगह पर अलग से हेल्थ डेस्क बनाई जाए।

सीएम आज आएंगे, भंवरकुआं व खजराना फ्लायओवर की नींव रखेंगे

​​​​​​​मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को इंदौर आएंगे। वे यहां भंवरकुआं और खजराना चौराहे पर फ्लायओवर की नींव रखेंगे। प्रवासी सम्मेलन को लेकर प्रबुद्धजन से मुलाकात करने के साथ ही अफसरों के साथ तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

इंदौर की संस्कृति के अनुरूप स्वागत करेंगे
4 हजार से अधिक प्रवासी भारतीय आ रहे हैं। इंदौर की संस्कृति के अनुरूप स्वागत करेंगे। आयोजन के लिए इंदौर को चुना गया, क्योंकि यह संभावनाओं का शहर है।
- पुष्यमित्र भार्गव, महापौर

व्यवस्थाओं का प्लान तैयार
कार्यक्रम स्थल, एयरपोर्ट, पार्किंग सहित सारी व्यवस्थाओं का प्लान तैयार है। 37 होटल की बुकिंग की जा रही है। वेबसाइट बनाई है जिसके माध्यम से प्रवासी भारतीय कहीं से भी बुकिंग कर सके।
- प्रतिभा पाल, निगमायुक्त

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ