Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टॉप 10 जिलों से बाहर:आयुष्मान कार्ड बनाने में पिछड़ा उज्जैन, प्रदेश के टॉप 10 जिलों से भी बाहर, इंदौर नंबर वन

  • 3.34 लाख परिवारों के कार्ड बनना बाकी, जन सुनवाई व सीएम हेल्प लाइन पर शिकायतें

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के कार्ड बनाने में जिला उज्जैन पिछड़ता जा रहा है। हालात यह है कि प्रदेश की सूची में उज्जैन ग्रीन जोन यानी कार्ड बनाने की बेहतर श्रेणी के टॉप 10 जिलों से बाहर हो चुका है। यह संभागीय मुख्यालय अपने अधीन 6 जिलों से भी पीछे है। आयुष्मान योजना के कार्डधारी परिवार काे वर्षभर में 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवाने की पात्रता रहती है।

जिम्मेदार कार्ड बनाने में पिछड़ रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि जिले में अभी भी 3 लाख 34 हजार 64 परिवारों के कार्ड बनना बाकी है। ये वे परिवार हैं, जो कि वर्ष 2011 की सर्वे सूची में इस योजना के लिए पात्र पाए गए, जबकि इनके अलावा भी करीब 37 ऐसी श्रेणियां, जो ये कार्ड बनवा सकती हैं। उज्जैन जिले में करीब 48,800 परिवार योजना के चलते करीब 79 करोड़ रुपए तक का इलाज नि:शुल्क करवा चुके हैं।

पहले जिला ग्रीन जोन में हुआ करता था, अब पिछड़ रहा

यह बात सही है कि आयुष्मान कार्ड बनाने में उज्जैन जिला पिछड़ रहा है। पहले जिला ग्रीन जोन में हुआ करता था, अब प्रदेश में 18वें स्थान पर है। विभागों से मदद ले रहे हैं लेकिन संतोषजनक काम नहीं हो रहा है। अब निगम के ऑपरेटरों को भी जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले सप्ताह कार्ड नहीं बनने की 4 शिकायतें आई थीं। जांच में सभी अपात्र निकले।
डॉ. एसके सिंह, नोडल अधिकारी, आयुष्मान भारत निरामयम योजना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ