Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कैलेंडर पटरी पर लाने की कवायद:नवंबर से मई तक हर माह 15 से ज्यादा परीक्षाएं होंगी, 45 दिन से भी कम समय में आएंगे रिजल्ट

एमबीए काे छाेड़ सारी परीक्षाओं का शेड्यूल समय पर लाएंगे। - Dainik Bhaskar

एमबीए काे छाेड़ सारी परीक्षाओं का शेड्यूल समय पर लाएंगे।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी नवंबर से मई तक के सात माह में 200 से ज्यादा परीक्षाएं आयाेजित करेगी। हर माह कम से कम 15 से 20 परीक्षाएं हाेंगी। परीक्षा समाप्ति के 45 दिनाें के भीतर रिजल्ट घाेषित किए जाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है छाेटे रिजल्ट 15 से 30 दिन में और 10 से 20 हजार छात्र संख्या वाले रिजल्ट 30 दिन में घाेषित हाेंगे।

20 हजार से ज्यादा छात्र संख्या वाले काेर्स के रिजल्ट 45 दिन के भीतर जारी हाेंगे। यूनिवर्सिटी ने लगभग सभी परीक्षाओं का शेड्यूल पटरी पर लाने की तैयारी कर ली है। सिर्फ एमबीए काेर का शेड्यूल बिगड़ेगा। परीक्षा नियंत्रक प्राे. अशेष तिवारी का कहना है कि सारी परीक्षाओं का शेड्यूल तैयार है। फिलहाल हमने जिन परीक्षाओं के फॉर्म भरवा लिए हैं, वह नवंबर में शुरू कर देंगे, जबकि पीजी की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दिसंबर में हाेंगी।

परीक्षाओं का कैलेंडर... शुरुआत बीएड से, फिर बाकी का नंबर

नवंबर में ये परीक्षाएं

यूनिवर्सिटी नवंबर में बीएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयाेजित करेगी। इसके साथ बीए एलएलबी दूसरे, चाैथे, छठे व आठवे सेमेस्टर तथा एलएलबी दूसरे, चाैथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं आयाेजित करेगी

दिसंबर में ये परीक्षाएं हाेंगी

  • दिसंबर में यूनिवर्सिटी एमए, एमकॉम, एमएससी जैसे परंपरागत काेर्स के पहले तथा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आयाेजित करेगी। इसके साथ ही बीएड, एलएलबी, बीए एलएलबी जैसे प्रमुख काेर्स की भी पहले व तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं आयाेजित करेंगी। एमए के ही 17 परचे हाेंगे। कुल 35 से ज्यादा काेर्स की परीक्षाएं हाेंगी।
  • जनवरी: जनवरी में यूनिवर्सिटी पीजी की बची हुई सारी परीक्षाएं आयाेजित करेगी। इसमें दूसरे, चाैथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं शामिल हैं। साथ में पुरानी लंबित परीक्षाएं भी हाेंगी।
  • फरवरी : एमबीए का नया सत्र देरी से शुरू हाे रहा है। 1 नवंबर से क्लासेस लगेंगी।
  • ऐसे में यूनिवर्सिटी की तैयारी है कि फरवरी की शुरूआत में एमबीए फर्स्ट ईयर की परीक्षा आयाेजित हाे जाए। यह परीक्षा पीजी काेर्स में सबसे ज्यादा देरी से हाेगी। फरवरी माह में ही यूनिवर्सिटी अंतिम सप्ताह में बीकॉम, बीए और बीएससी फाइनल ईयर की भी परीक्षाएं आयाेजित करेंगी।
  • मार्च- इस माह में यूनिवर्सिटी अंतिम सप्ताह में बीकॉम, बीए और बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी, सेकंड ईयर की भी परीक्षाएं आयाेजित करेंगी।
  • अप्रैल- इस माह के अंत में यूनिवर्सिटी बीकॉम, बीए और बीएससी, बीबीए, बीसीए, बीजेएमसी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं आयाेजित करेगी। इसी माह में यूनिवर्सिटी, एमए, एमकॉम, एमएससी सेंकड व चाैथे सेमेस्टर की भी परीक्षा लेगी। बीएड दूसरे व चाैथे तथा लॉ काेर्स की भी दूसरे, चाैथे, छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं हाेंगी।
  • मई: इस माह में फर्स्ट ईयर की परीक्षाओं का ही सिलसिला चलेगा। साथ ही एमबीए सेकंड ईयर की भी परीक्षाएं हाेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ